बिहार : इस प्यारा को क्या नाम दे कुछ इसी तरह के चर्चाओ से
इन दिनों बेगूसराय मे गर्माहट है जहां पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को आपत्तिजनक हालत मे ग्रामीणों ने पकड़ा सबसे बड़ी बात है की आदमी भी एक बच्चे का बाप है उसके बाद क्या था गांव वालों ने उनकी धुनाई कर शादी करा दी और उसके बाद गांव निकला फरमान जारी कर दिया घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस सुजा गांव पहुंची और आरोपित को अपने साथ ले आई है.
ग्रामीणों का फैसला दो परिवार पर पड़ा भारी
हिला की माने तो पिछले सालभर से डाटा ऑपरेटर विकास के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह सब जानते थे की वह 5 बच्चों की माँ है और अब अपने बच्चों के साथ नए पति के साथ रहना चाहेगी वही दूसरी ओर डाटा ऑपरेटर विकाश का कहना है कि वह भी एक बच्चे का पिता है। वह नई पत्नी के साथ रहना चाहता है। गांव वालों ने उनकी जबरन शादी कराई है।