Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
हैदराबाद में मातम! सऊदी अरब बस हादसे में एक ही परिवार के $7$ लोगों की मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया... दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा! शाहीन-परवेज ने बनाए थे भेड़ियों के नाम पर टीम, 'Wolf Hour' में होती ... पैन कार्ड मामले में आज़म खान दोषी करार! सियासी करियर पर संकट, बेटे अब्दुल्ला को भी कोर्ट से लगा तगड़... BLO आत्महत्या केस! सुप्रीम कोर्ट से SIR रोकने की मांग, केरल में हड़कंप, आत्महत्या के पीछे क्या है का... मुंबई-ठाणे में गैस संकट! गैस पाइपलाइन को पहुंचा नुकसान, कई इलाकों में CNG पंप बंद होने से गाड़ियों क... सीकर की हवेली में मिली $125$ साल पुरानी तिजोरी! अंदर क्या छिपा है? लेने के लिए पहुंच गए दो-दो दावेदा... PM मोदी को बच्चे का सीधा सवाल! 'मैं अपने घर के सामने भी नहीं खेल पाता', पत्र में बताई $20$ सालों से ... शिमला-किन्नौर के लिए बड़ी खबर! संजौली से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, चंडीगढ़-मोहाली से अब कम समय में प... कर्ज से परेशान हैं तो यहां आएं! ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के सामने दंडवत रहते हैं लोग, जानें त्रेतायुग से ... ममता की कन्याश्री-रूपाश्री पर BJP का वार! क्या BJP की नई स्कीम दे पाएगी मात? बंगाल पर टिकी सबकी नजर,...

भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 12 सालों से एक पाकिस्तानी हिंदू युवक लॉन्ग टर्म वीजा लेकर रह रहा है. युवक को अब सिर्फ एक गलती के कारण लेने के देने पड़ गए हैं. दरअसल, इस युवक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. उसकी साल 2020 में कराची की निकिता संग शादी हुई थी. जनवरी में शादी हुई और फरवरी 2020 में वो पत्नी को लेकर भारत आ गया. इसके बाद जुलाई 2020 को पत्नी वापस लौट गई.

अब विक्रम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने बिना तलाक किसी और से सगाई कर ली है. पत्नी निकिता ने कहा- मेरे पति विक्रम ने दिल्ली की एक युवती संग शादी कर ली है. जल्द ही वो उसके साथ सात फेरे भी ले लेगा. ये शादी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वो मेरा पति है. विक्रम जानबूझकर मुझे दिल्ली नहीं आने देता. मैं जब भी उसे कहती हूं कि मैं भी भारत आना चाहती हूं तो वो मेरी बातें टाल देता है.

पति ने दी मामले में सफाई

वहीं, विक्रम ने इस पर सफाई दी है. कहा- मैंने किसी लड़की से न तो सगाई की है और न ही शादी की है. विक्रम ने सफाई देते हुए कहा- निकिता से मेरी 2020 में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो वह मेरे साथ अच्छे से रही, लेकिन इसी दौरान वह अपने घर पाकिस्तान के कराची जाने की जिद करने लगी, जिसके चलते हमने कोरोना के दौरान स्पेशल वीजा बनाकर इसे पाकिस्तान भेज दिया. उसके बाद कई बार वापस इंडिया लाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद ही यहां आने को तैयार नहीं हुई. साथ ही इस मामले के निपटारे को लेकर सबसे पहले हमने इंदौर के सिंधी पंचायत से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाली निकिता की पहले सुनवाई की.

खुद ही किए फोटो वायरल

पति विक्रम ने कहा- मैं चाहता हूं कि निकिता से मेरा तलाक हो जाए. दूसरी शादी मैं उसके बाद ही करूंगा. दिल्ली वाली लड़की के साथ मैं शादी नहीं कर रहा. बल्कि, हमने खुद ही ऐसे फोटो बनवाए और वायरल किए ताकि निकिता को लगे कि मैं दूसरी शादी करने वाला हूं. इससे वो मुझे तलाक दे देगी. मैंने बस पत्नी से तलाक पाने के लिए ही ये सब किया. मेरी न तो किसी दूसरी लड़की से मंगनी हुई है और न ही शादी. कृपया दिल्ली वाली लड़की को बेवजह बदनाम न करो.