रामगढ़ के मुस्लिम बोले – पाकिस्तान मुर्दाबाद, सरकार करें करवाई, इस्लाम निर्दोषों की हत्या की नहीं देता इजाजत
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ रामगढ़ जिले के गोलपार जमा मस्जिद में नमाजी ने काला पट्टी बांधकर नमाज अदा की गोलपार जमा मस्जिद के इमाम सज्जाद हुसैन बरकाती ने मस्जिद से आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया और मस्जिद के बाहर NH 23 पर विरोध प्रदर्शन किया
समाज सेवी आरिफ कुरैशी के नेतृत्व मे गोलपार के सैंकड़ो की संख्या मे समुदाय के लोगों ने एक स्वर मे पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की उन्होंने जिले के सभी अंजुमन और मस्जिद के लोगों से अपील की है कि वह अपनी अपनी मस्जिदों के बाहर इसी तरह विरोध दर्ज करें समाज सेवी कुरैशी ने कहा की मोदी सरकार से 2019 जैसी सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा इस्लाम निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता.मौके पर उपस्थित ग्यास खान ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं हाजी रईस खान, इमरान राजा खान, अकबर खान, जाबिर अहमद कुरैशी, सैफ खान, नौशाद मस्जिद, शमीम हबीबी, अताउल बेकरी, लालू खान, लारा, सलाउद्दीन कुरेशी, लाडला कुरैशी, राजिश कुरैशी वगैरा-वगैरा सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।