Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
हैदराबाद में मातम! सऊदी अरब बस हादसे में एक ही परिवार के $7$ लोगों की मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया... दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा! शाहीन-परवेज ने बनाए थे भेड़ियों के नाम पर टीम, 'Wolf Hour' में होती ... पैन कार्ड मामले में आज़म खान दोषी करार! सियासी करियर पर संकट, बेटे अब्दुल्ला को भी कोर्ट से लगा तगड़... BLO आत्महत्या केस! सुप्रीम कोर्ट से SIR रोकने की मांग, केरल में हड़कंप, आत्महत्या के पीछे क्या है का... मुंबई-ठाणे में गैस संकट! गैस पाइपलाइन को पहुंचा नुकसान, कई इलाकों में CNG पंप बंद होने से गाड़ियों क... सीकर की हवेली में मिली $125$ साल पुरानी तिजोरी! अंदर क्या छिपा है? लेने के लिए पहुंच गए दो-दो दावेदा... PM मोदी को बच्चे का सीधा सवाल! 'मैं अपने घर के सामने भी नहीं खेल पाता', पत्र में बताई $20$ सालों से ... शिमला-किन्नौर के लिए बड़ी खबर! संजौली से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, चंडीगढ़-मोहाली से अब कम समय में प... कर्ज से परेशान हैं तो यहां आएं! ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के सामने दंडवत रहते हैं लोग, जानें त्रेतायुग से ... ममता की कन्याश्री-रूपाश्री पर BJP का वार! क्या BJP की नई स्कीम दे पाएगी मात? बंगाल पर टिकी सबकी नजर,...

पहले फंदे पर लटका फिर रेत लिया गला, अस्पताल ले गए तो एंबुलेंस से भागा, युवक पर शादी का भूत सवार; बोला- जल्द बनाओ दूल्हा नहीं तो…

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक के सिर पर शादी का जुनून इस कदर चढ़ा कि वो परिवार वालों से बार-बार शादी करवाने की जिद कर रहा है. इसी जुनून में युवक कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. सोमवार देर शाम युवक ने आत्महत्या करने के लिए चाकू से अपना गला रेत लिया. वृद्ध पिता और परिजन युवक को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन युवक वहां से भी फरार हो गया. चार दिन पहले भी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया था.

युवक की पहचान 25 वर्षीय विमल के रूप में हुई है. वो इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उदयनगर का रहने वाला है. युवक ने इस बार धारदार चाकू से अपने घर के अंदर खुद का का गला रेत लिया. पिता जब घर के अंदर आए तो देखा कि बेटा खून में लतपथ बुरी तरह से जमीन पर तड़प रहा है. यह देख पिता की चीख निकल गई. परिवार के लोगों ने जब युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो वह घर से खेतों को तरफ भाग गया. इसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने युवक को गांव के खेतों से पकड़कर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. यहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई रेफर किया गया. जब तक सरकारी सेवा 102 एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तब तक युवक गंभीर हालत में अस्पताल से उठकर फरार हो गया. परिवार के लोग युवक से मिन्नते करते रहे लेकिन युवक ने उनकी एक नहीं सुनी और वहां से भाग गया. बेबस पिता और परिवार अस्पताल में बैठकर युवक की राह देखते रहे, लेकिन गंभीर घायल युवक वापस नहीं आया.

विमल के पिता रामदीन ने बताया कि यह आए दिन घर में शादी करवाने को लेकर जिद करता है. मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि हम उसकी कहीं शादी करवा सकें. इसी बात से परेशान विमल आत्महत्या करने का प्रयास करता है. चार दिन पहले भी घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद इसको इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त राज्य चिकित्सालय में लाया गया था. इसके बाद आज गला कटकर आत्महत्या का प्रयास किया है.

उन्होंने बताया कि विमल जो भी काम करता है, उससे मिलने वाले पैसे का शराब पी जाता है. पिता ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, एक बेटी की शादी हो चुकी है. विमल और एक बेटा छोटा है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर ओम राजपूत ने बताया कि एक युवक को घायल अवस्था में लाया गया था. उसके गले में गंभीर चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसको पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि घायल युवक एम्बुलेंस आने से पहले ही कहीं भाग गया.