Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
जमीनी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, हथियारों से लैस व्यक्तियों ने दिया इस वारदात को अंजाम पंजाब में बड़ी वारदात, मंजर देख सहम गया हर कोई भारत पहुंचा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, परिवार ने PM मोदी से की ये अपील शहर की 116 नंबर कोठी में दिल दहला देने वाला मंजर, देखते ही देखते फूले हाथ-पांव Chandigarh में कूड़ा फेंकने वालों के घर आगे ढोल बजाने को लेकर आया नया फैसला, पढ़ें... पंजाब में बढ़ी सख्ती! पुलिस ने 391 ड्रग हॉटस्पॉट पर मारी Raid, मची भगदड़ Jalandhar में लड़की ने अपने मंगेतर को किया Block तो बौखलाया लड़का सोशल मीडिया पर हुआ Live और फिर... Ludhiana में बड़ी वारदात, फैक्ट्री में घुस कारोबारी पर तान दी पिस्तौल... इलाके में दहशत पूरी तरह बंद हैं पंजाब का ये शहर, बिगड़े हालात! सड़कों पर उतरे लोग पंजाब में ठिठुरन से बदला जनजीवन: तापमान में भारी गिरावट से बाजारों और स्वास्थ्य पर असर

मजेदार है WhatsApp का नया फीचर, स्टेटस को कर सकेंगे रीशेयर और फॉरवर्ड

वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन किसी ना किसी फीचर पर काम करता रहता है. वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे बढ़िया फीचर्स ऑफर कर रहा है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर ऑफर करने वाला है जिसकी कमी लगभग सभी यूजर्स को महसूस होती थी. आपको वॉट्सऐप स्टेटस रीशेयर और फॉरवर्ड करने का ऑप्शन मिलने वाला है. ये फीचर कैसे चलेगा और इससे क्या फायदा होगा यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

वॉट्सऐप का नया फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.16.16 में ट्रायल के लिए शुरू किया गया है. WABetaInfo ने अपने X हैंडल पर की एक पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप नए फीचर को देख सकते हैं.

इस फीचर के जरिए आप तय कर सकते हैं कि आपने जो स्टेटस लगाया है उसे शेयर किया जा सकता है या नहीं. अभी आप केवल स्टेटस में कॉन्टैक्ट से मेंशन होने पर उसे शेयर कर सकते है. नया फीचर आने के बाद यूजर नॉर्मली स्टेटस शेयर कर सकेंगे. इसके बाद अगर किसी ने मेंशन भी नहीं किया होगा तब भी आपको उस स्टेटस को शे.र कर सकेंगे. ये फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयरिंग से इंस्पायर्ड है.

वॉट्सऐप स्टेटस पर होगा कंट्रोल

वॉट्सऐप पर आपको एक डेडिकेटेड टॉगल शो होगा. जिसमें आप फुल अपने स्टेट्स को कंट्रोल कर सकेंगे. ये फीचर बाइ डिफॉल्ट डिसेबल होगा. कॉन्टैक्ट लिस्ट के दूसरे लोग आपके स्टेटस अपडेट्स को तभी शेयर कर पाएंगे, जब इस फीचर को इनेबल करेंगे.

इससे आपकी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं रहेगी. आप जिन कॉन्टैक्ट्स को अलाउ करेंगे केवल वहीं स्टेटस देख सकेंगे. स्टेटस को शेयर भी आपके सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट ही करेंगे.