Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
कांग्रेस का तीखा सवाल! '7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?' पहलगाम के बाद दिल्ली ब्लास्ट ... धमाके के बाद सिर्फ़ शरीर नहीं, दिमाग भी होता है घायल! क्या होता है PTSD, जानें इस खौफनाक मानसिक बीमा... बिहार में वोटिंग ने पकड़ी तेज रफ्तार! दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, क्या टूट पाएगा पिछले बार का ... प्रदूषण का कहर! ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली में $5$वीं तक के स्कूल 'हाइब्रिड मोड' में, NCR में भी जल... दिल्ली ब्लास्ट का सीधा PAK कनेक्शन! फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना निकली जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी,... i20 कार का $11$ घंटे का 'डेथ रूट'! दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पूरा मैप सामने, जांच एजेंसियां कर रही ... बिहार चुनाव का आखिरी इम्तिहान! 3.70 करोड़ मतदाता, 122 सीट और 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, ... नहीं बचेगा कोई गुनहगार! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर होगी कड़ी कार्... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका मंजूर, जेल से होग... बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जान...

रामगढ़ रोटरी कलब के डिस्ट्रिक्ट 3250 मे छाया रहा महिला सशक्तिकरण का मुद्दा, बेहतर कार्य के लिए हुए सम्मानित

रामगढ़ जिले के होटल शिवम इन में रोटरी रामगढ़ सिटी का डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन का ऑफिसियल विजिट का कार्यकर्म धूमधाम से संपन्न हुआ, सर्वप्रथम डी जी बिपिन चाचन ,फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन ,रिजनल डायरेक्टर मुकेश बोंदिया ,असिस्टेंट गवर्नर बिनय अग्रवाल ,अध्यक्ष अनिल गोयल ,सचिव सूरज अग्रवाल ,चार्टर अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ,पूर्व अध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष हरीश चौधरी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,तत्पश्चात अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र एवं श्रीफल दे कर स्वागत किया गया उसके बाद अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया , द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए सभी कार्य को बताया ,ए जी विनय अग्रवाल तथा आर डी मुकेश बोंदिया ने अपने संबोधन में रोटरी रामगढ़ सिटी की सरहाना की तथा डी जी बिपिन चाचन ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी बहुत कम समय में डिस्ट्रिक्ट 3250 में अपना अलग पहचान बनाई है क्लब के किए गए कार्यो की खूब प्रशंसा की, फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन ने क्लब के द्वारा चल रहे सहेली सेंटर की सराहना करते हुए कहा की महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्लब बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है तथा क्लब की महिलाओं को आगे कर बढ़ चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ,अंत में अध्यक्ष एवं सचिव ने मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात पुलवामा में आंतकवादियों द्वारा मारे गए भारतीयों की श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ,मंच का संचालन वरुण बगढ़िया के द्वारा बहुत ही गर्मजोशी से किया गया ,धन्यवाद ज्ञापन राजेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया, रूपेश गुप्ता ,भरत गोयल, हरीश चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, डॉ. राहुल बेरलिया, आदर्श चौधरी, रोहित पंसारी, दीपक खंडेलवाल, विकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, किशन बंसल, मनोज मोदी, नीरू गोयल, नेहा अग्रवाल, सुमन चौधरी, श्वेता बगड़िया, अनीता राजगढ़िया, स्वाति पंसारी, बिनीता गुप्ता ,डॉ नीति बेरलिया, प्रियंका, संतोष, स्वीटी, निशा मोदी, निधि चौधरी, ज्योति गोयल, आशा अग्रवाल तथा ज्योति अग्रवाल उपस्थित थीं