बिहार के वैशाली जिले मे बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर पर कहर बरपाया है पांच लोगों को अपने लपेटे मे ले लिए जिसमे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि 4 घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
घटना नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर हथसारगंज के समीप घाटी है जहाँ पिकअप अनियत्री हो गई
और सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंदा डाला जिसमे एक की मौके घटना स्थल पर हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया,उसजे बाद क्या था स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़ कर आग के हवाले कर दिया पिक और चालक की पिटाई सुरु कर दी हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है घटना के पीछे हर लोगों की अपनी अपनी राय है कोई कहता है की गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के वजह से हादसा हुआ है तो किसी का मानना है की चालक ने पी रखी थी तो कोई कहता है चालक को झपकी आ गई थी इस वजह से हादसा हुआ है बाहरहल पूरे मामले की जाँच अब पुलिस के हाथो मे आ चुकी है जाँच के बाद ही हादसा के कारणों का पता चलेगा
