झारखण्ड गढ़वा शराब के नशे मे दादा को लाठी डंडे से पीटा गला दबा कर की हत्या फिर घरवालों के साथ मार पिट कर घर मे लगाई आग मामला एक ऐसे सिरफिरे की जिसने पूरे घर गृहस्ती को तहस नहस कर दिया पूरे गांव के लोग अचंभित है की कैसे कोई ऐसा कर सकता है लेकिन हकीकत यही है मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के विकताम गाँव की है जहाँ सिरफिरे युवक ने अपने ही घर मे कोहराम मचाते हुए बुजुर्ग दादा 90 वर्षीय बोदी भुइयां को लाठी डंडे से पिटाई की उसके बाद भी जी नहीं भरा तो गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद भी युवक का तांडव नहीं रुका अपनी पत्नी मानिता देवी,माँ भाई कमलेश भुइयां और भाभी की पिटाई सुरु कर दी इस मार पिट से जभी जख़्मी हो गई घर मे हो हंगामा सुन कर गांव वाले जब तक मदत के लिए पहुंचते उससे पहले उसने घर मे आग लगा दी और जंगल की ओर भाग गया गाँव वालो ने इसकी जानकरी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल माँ ने बताई की शराब पीकर आया था और झगड़ा कर रहा था उसी दौरान उसने सब के साथ मारपीट की और वह भाग गया बताया जाता है की युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था पूरे मामले पर गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय का कहना है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
