अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी टैरिफ नीतियों के चलते ग्लोबल इकोनॉमी पर कहर बरपाया हुआ है. चीन से लेकर रूस और भारत तक देश अमेरिकी टैरिफ की वजह से प्रभावित हैं. अमेरिका टैरिफ से भले ही अपना खजाना भर रहे हों लेकिन गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में वह चीन और रूस से काफी पीछे हैं. यहां तक की कनाडा और ऑस्ट्रेलिया का भी माइनिंग गोल्ड में डंका बजता है.
वर्ल्ड ऑफ स्टैटटिक्स ने हाल ही में माइन आउटपुट 2023 का डेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जिसके मुताबिक, गोल्ड प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में सबसे आगे चाइना है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और रूस का नाम आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का गोल्ड प्रोडक्शन 370 टन है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का 310 टन और रूस का भी 310 टन का प्रोडक्शन है.