किसी ने सही कहा है काबिलियत हालात नहीं देखती, और सपने कभी बड़े-छोटे नहीं होते. इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में कई अनसुनी कहानियां अब दुनिया के सामने आ रही हैं, जो दिल को छू जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों वायरल हो रही है एक सड़क पर सामान बेचने वाली लड़की की, सड़क पर टीश्यू बेचा करती थी, लेकिन आज उसका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग हैरान हैं.
जिस लड़की को कल तक लोग बिना देखे गुजर जाते थे, आज उसकी फोटो और वीडियो लाखों लोग देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मेकअप, फैशन और आउटफिट कैसे किसी को पूरी तरह बदल सकता है इस लड़की के ट्रांसफॉर्मेशन ने इसका सबूत पेश किया है. तो आखिर कौन है ये लड़की? कैसे हुआ उसका इतना बड़ा बदलाव? और किसने की उसकी मदद? आइए जानते हैं.