रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सूचना मिली थी की एक मिनी ट्रक जो रांची से होते हुए हजारीबाग जा रहा है उसमेअवैध मादक पदार्थ डोडा है जिसके तुरंत बादअ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी फौजान अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा एन०एच० 33 पर आने जाने वाली गाड़िओ की निगरानी की जाने लगी इसी दौरान जब उक्त ट्रक पहुंची तो चालक पुलिस को देख भगाने का प्रयास करने लगा जिसके बाद उसे पकड़ा गया गया. गिरफ्तार चालक सह मालिक परमैल सिंह गिल और उपचालक रमेश सिंह डूंगड़ी लुधियाना का रहने वाला है वाहन की तालासी के दौरान ट्रक के डाला में 128.7 कि०ग्रा० डोडा बरामद किया गया। जिसके बाद मांडू थाना में प्रथमिकी दर्ज की गई गिरफ्तार आरोपी के पास से नगद 50 हज़ार रुपया बरामद किया गया है