Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मोदी ने लिया नाम तो ट्रंप पूरी सच्चाई बोल देगा… राहुल गांधी ने कहा- वो अभी ट्रेड डील में भी दबाएगा लद्दाख: गलवान के चारबाग इलाके में बड़ा हादसा, सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, 2 अधिकारी शहीद और 3 गंभीर... सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’... बेन स्टोक्स बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, ओवल टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान चतुर खिलाड़ी निकला ईरान, चोरी-छुपे खरीद डाले 5 बोइंग एयरक्राफ्ट भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान शेषनाग, वासुकी या तक्षक; सबसे ज्यादा शक्तिशाली नाग किसे माना गया है? Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश

शहद और मलाई का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरा करेगा ग्लो

चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए महिलाएं और पुरुष कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं. वहीं कुछ लोग नेचुरली तरीके अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. यह भी काफी असरदार माने जाते हैं. एलोवेरा जैसे पौधे या फिर रसोई में मौजूद हल्दी जैसे औषधीय गुणों से भरपूर चीजों का उपयोग भी स्किन केयर के लिए किया जाता है. उन्हीं में एक शहद और मलाई भी है.

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं. साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट करने और नमी बनाए रखने में मदद करता है. मलाई भी स्किन को नमी पहुंचाने और उसे सॉफ्ट बनाने में मदद करती है. ऐसे में आप इसका उपयोग कई तरीको से कर सकते हैं. जिससे आपको नेचुरली ग्लोइंग स्किन मिले.

मलाई को चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद होता है, खासकर जिन लोगों को स्किन ड्राई हैं. इसे लगाने से स्किन मॉइस्चराइजर रहती है. इसके अलावा टैनिंग को भी कम किया जा सकता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को सनटैन और सनबर्न की समस्या से बचाव करने में मदद करते हैं. साथ ही स्किन पर मौजूद गंदगी को हटाने में मदद मिलती है. चेहरे पर मलाई लगाने से चेहरे पर ड्राइनेस के कारण होने वाली इरिटेशन से राहत मिल सकती है.

शहद और मलाई

एक चम्मच शहद और 1 चम्मच ताजी मलाई लें और उसे कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स करें. इसका एक सॉफ्ट पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद पानी से साफ कर लें. ध्यान रखें आंखों के आसपास के हिस्से को छोड़कर पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें.

मलाई और हल्दी

मलाई और हल्दी दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होती है. इसे फेस पैक को लगाने से भी बेहतर रिजल्ट्स नजर आ सकती है. इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच मलाई, 1 छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर लें. इन तीनों चीजों अच्छे से मिलाकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखने के बाद गुनगुने या नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें. जिन लोगों की स्किन बहुत ड्राई है, उनके लिए यह ज्यादा सही रहेगा.

मलाई, शहद और एलोवेरा

2 बड़े चम्मच मलाई, 1 छोटा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें. इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखने के बाद फेस वॉश करें. यह फेस पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है.