Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

ये तो वैसा ही है जैसे शेर जंगल में शाकाहारी होने की बात करे… लालू यादव को लेकर ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है और राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. नेता एक-दूसरे पर हमला करने का मौका छोड़ नहीं रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध और खराब होती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा तो इस बयान पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने लालू पर हमला कर बोला कि उनका अपराध पर बात करना ऐसा है जैसा कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा.

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा पर निकले हुए हैं. यात्रा के तहत वह 10 जून (मंगलवार) को सारण पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.

‘जैसे कोई शेर शाकाहारी होने की बात करे’

लालू पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “लालू यादव अगर अपराध की बात कर रहे हैं तो यह वैसा ही है जैसे जंगल में कोई शेर शाकाहारी होने की बात करे. अगर लालू कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, तो यह वैसा ही होगा जैसे कोई बूढ़ा शेर कहे कि वह अब शाकाहारी हो जाएगा.”

प्रशांत किशोर ने यह टिप्पणी लालू के उस पोस्ट पर की जिसमें उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. लालू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा कि नीतीश यह बताएं कि शाम 5 बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही हैं? क्या नीतीश को इस बात की जानकारी है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश और बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी नहीं रही.

तेजस्वी यादव ने भी कानून पर साधा निशाना

रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मैं बस अपना काम कर रहा हूं, यह पूरा बिहार देख रहा है. नीतीश की क्या दुर्दशा है, वह भी पूरा बिहार देख रहा है. मैं लोगों से जब पूछता हूं कि नीतीश को रखना है या हटाना है? तो लोग जवाब में कहते हैं कि हटाना है.

लालू की RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार का मुंह काला है, अखबार, सड़कें और गलियों का रंग लाल हो चुका है. रोजाना मुख्यमंत्री के नाक के नीचे हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएं हो रही हैं, यहां पर अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं हैं.