Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रामगढ़ वासियों को बिहार फाउंड्री BFCL के प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगी उपायुक्त की बैठक,क्या है प्रदुषण क... पाकिस्तानी भारत छोड़ो के साथ बीजेपी ने निकली आक्रोश रैली कोयला तस्करी नेटवर्क को लगा झटका,10 कोयला लदे ट्रक जप्त जाँच जारी तस्करो मे हड़कंप बेरमो मे दामोदर नदी मे नहाने के दौरान 3 युवक डूबे एक की मौत पत्नी की हत्या कर शव को जंगल मे दफनाया,फोन पर बात करती थी अवैध संबंधों के शक में पति ने की हत्या मेरिन ड्राइव रोड पर चलती कार मे लगी आग, जिन्दा जल गया ड्राइवर जाति जनगणना का ऐलान कर....मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी -- सुशांत पाण्डेय सांस नहीं ले पा रहे है.. हमें बचा लीजिए रामगढ़ मे बिहार फाउंड्री के प्रदुषण के खिलाफ सांकेतिक धरना सु... चोरी गुम हुई 21 मोबाईल फोन पुलिस ने लौटाए लोगों के चेरहे पर आई मुस्कान झारखण्ड मे ब्रजपात का कहर, रामगढ़ लातेहार मे 2 की मौत 6 घायल

रामगढ़ वासियों को बिहार फाउंड्री BFCL के प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगी उपायुक्त की बैठक,क्या है प्रदुषण को लेकर जिला प्रशासन का प्लान

रामगढ़ जिले के मरार मे बिहार फाउंड्री BFCL से होने वाले प्रदुषण के खिलाफ लोगों को मुहीम को उस समय थोड़ा राहत मिला जब स्थानीय लोगों की मांग को लेकर रामगढ़ उपयुक्त ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद रामगढ़ समहरणालय मे बिहार फाउंड्री BFCL प्रबंधन और स्थानीय लोगों के 5 प्रतिनिधि मण्डल की बैठक हुई बैठक के दौरान रामगढ़ उपायुक्त चन्दन कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, सामान्य शाखा प्रभारी रीना कुजूर, अंचल अधिकारी सुदीप एक्का, मौजूद थे कई तक चली बैठक के बाद डीसी चन्दन कुमार ने प्रदुषण को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदम मे पारदर्शिता लाने के लिए प्लांट प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिए और 2 सप्ताह के अंदर इसे धरातल पर उतरने का निर्देश दिया हालांकि बैठक के बाद भी प्रदुषण से प्रभावित लोगों मे असंतोष की भावना स्पस्ट दिखी

क्या हुआ बैठक मे

15 मुहल्लो के द्वारा प्रदुषण के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम का नतीजान था की जिला अधिकारी, प्लांट प्रबंध और प्रभावित लोगों की प्रतिनिधि मण्डल की बैठक कई घंटो तक चली रामगढ़ डीसी ने दोनों पक्षो की बात सुनी उसके बाद प्रदुषण को रोकने के उपाए और इस प्रक्रिया आम लोगों के बीच पारदर्शी बनाने के लिए कई निर्देस दिए जिसमे पहला एयर क्वालिटी इंडेक्स रीडर लगाने है जिसका हर घंटे का डाटा डीसी कार्यालय मे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया यह डाटा आम लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगा. इतना ही नहीं इस क्षेत्र मे तीन स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स डिजिटल मीटर बिहार फाउंड्री के द्वारा लगाया जायेगा यह कार्य दो सप्ताह के अंदर कराना होगा इसके लिए सरकार गैर मजारुआ जमीन उपलब्ध कराएगी बैठक के दौरान इस बात की भी चर्चा हुई थी की प्लांट द्वारा 5 ईएसपी मशीन लगाए गए है लेकिन अत्यधिक बिजली खपत के कारण इसको प्लांट द्वारा नहीं चलाया जाता है जिसके बाद डीसी चन्दन कुमार ने प्लांट प्रबंधन को स्पस्ट निर्देश दिया की सभी ईसपी मशीन का अलग अलग बिजली मीटर लगाया जाए सप्ताह के अंत में प्राप्त रीडिंग की छाया प्रति कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही साथ साउंड पॉल्यूशन को खत्म करने के लिए बढिया क़्वालिटी का साइलेंसर लगाने का निर्देश दिया

पिछले 2 माह से आंदोलनरत है प्रभावित 
बिहार फाउंड्री BFCL के नई यूनिट के विस्तार के बाद उससे होने वाली प्रदुषण और प्लांट से निकलने वाली ध्वनी से लोगों की परेशानी काफ़ी बढ़ गई हालत यह है की अब अपने घर मे रहना उनके लिए आफत बना हुआ है उनका कहना है की मार्च महीने से प्रदुषण की लड़ाई लड़ रहे है प्रबंधन द्वारा 8 मार्च को 1 महीने का समय हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से वार्ता के दौरान ली थी वह भी बीत गया और हालात जस के तस बने हुए है
बैठक के दौरान डॉक्टर के एन प्रसाद ने कहा कि वे लोग प्लांट के प्रदूषण से काफी परेशान हैं कई जगह पर पर उन्होंने बात रखी है लेकिन प्रदूषण खत्म होने की बजाय बढ़ रहा है और एक बार फिर से 15 दिनों का समय प्लांट प्रबंधन ले ले किया है

जीने के हक़ मिले

बिहार फाउंड्री BFCL से होने वाले प्रदुषण से लोगों की परेशानी और पीड़ा किस कदर बढ़ी हुई है इसका अनुमान आप इसी से लगा सकते है प्रतिनिधि मण्डल की सदस्य प्राची झा ने सभा मे जीने के हक़ माँगा उनका कहना था की उन्हें सुविधा और मापदंड नहीं बस प्रदुषण मुक्ति वातावरण मिले जो उनके घर आंगन मे दिखे.