रामगढ़ डीसी ने बिहार फाउंड्री मामले मे लिया संज्ञान,लोगों की गुहार….. सांस नहीं ले पा रहे है हमें बचा लीजिए के बाद सभी विभागों की बुलाई बैठक
बिहार फाउंड्री एन्ड कास्टिंग लिमिटेड कम्पनी के वायु और ध्वनि प्रदूषण से परेशान लोगों ने जब रामगढ़ डीसी चन्दन कुमार से फरियाद लगाई.फरियादी के शब्द सांस नहीं ले पा रहे है हमें बचा लीजिए सर….. के बाद रामगढ़ डीसी ने पूरे मामले पर पहल करते हुए संबधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है जानकारी के अनुसार फरियादी के पत्र के अलोक मे संबधित सभी विभाग के अधिकारिओ की बैठक बुलाई है
बैठक मे कौन होंगे शामिल
बिहार फाउंड्री से होने वाले ध्वनी और वायु प्रदुषण से आस पास के आवासीय कॉलोनी के लोग काफ़ी परेशान है पिछले एक महीने से हर मोहल्ले मे बैठक चल रही है प्रदुषण को लेकर लोगों का आक्रोश इन बैठाको मे भी देखने को मिल रहा है इन बैठको मे प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी कर रहे है. स्थानीय स्तर के विरोध की आवाज के बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा प्रदुषण रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गए तो लोगों ने रामगढ़ डीसी चन्दन कुमार से पहरियाद लगाई जिसके बाद सूत्र बताते है की डीसी चन्दन कुमार ने सामन्य शाखा को संबधित सभी विभागों को पत्र लिकर बैठक करने का निर्देश दिया है जानकार बताते है की इस बैठक रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी, प्रदुषण विभाग के अधिकारी, फैक्ट्री इंस्पेकटर के साथ साथ बिहार फाउंड्री के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, सबसे बड़ी बात है की इस बैठक मे बिहार फाउंड्री के प्रदुषण से प्रभावित लोगों के 5 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे
रामगढ़ डीसी के पहल के बाद बिहार फाउंड्री से प्रभावित 15 मोहल्लो के लोगी मे उम्मीद की किरण जगी है.आपको बताते चले की बिहार फाउंड्री के विस्तारिकरण नीति के तहत जब नई यूनिट लगी तो प्रदुषण हद से ज्यादा बढ़ गया है जिसके बाद लोगो की परेशानी बढ़ गई स्थानिय लोगों की माने तो धर की बंद चारदिवारी मे फैक्ट्री से निकलने वाली आवाज़ गुंजती रहती है घरों के छतो पर डास्ट का चादर बिछा रहता है जब प्लांट की चिमनी भारी मात्रा मे काला धुँआ उगलती है तो सांस लेने मे भी परेशानी होती है पिछले एक महीने से परेशान है अब जब रामगढ़ डीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्बंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है तो उनके घरों मे उम्मीद की एक नई किरण जगी है