रामगढ़: Dainik State की खबर पर लगी मोहर, कोयला चारकोल दो नंबर धंधे में हिस्सेदार को लेकर हुई फायरिंग अमन साव गिरोह के आजाद सरकार ने ली जिम्मेदारी
रामगढ़ : अमन साव के मारे जाने के बाद हर किसी ने सोचा था कि शायद अब इस गिरोह का अंत हो गया है लेकिन भुरकुंडा रेलवे सिड़ेंग पर हुई अंधाधुं फायरिंगके बाद घटना की जाँच में पुलिस जुटी थी की आखिर इसके पीछे कौन है जांच खत्म भी नहीं हुई घटना के कुछ घण्टे बीते है थे की सोसल मिडिया पर अमन साहब गिरोह ने घटना की जिम्मेदारी ले ली. गिरोह के आजाद सरकार ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए सोसल मिडिया पर सन्देश जारी किया है कोई यह भूलना कर बैठे कि अमन साव के करने के बाद गैंग खत्म हो गया है अंत है आरम्भ है आरम्भ प्रचंड होगा
नेपाल और बबलू यादव है निशाने पर
सोशल मीडिया में जारी अमन साव गिरोह के बयान को देखे तो उसमे लिखा है की नेपाल यादव और बबलू यादव गिरोह के निशाने पर है कुछ इस तरह का पोस्ट देखने को मिल रहा है.#BABLU YADAV (JAI BHAGWAN YADAV) & #NEPAL YADAV,एवं उसके जैसे मालिक सिर्फ़ कोयला में चारकोल का मिलावट करके, दो नंबर का कोयला सस्ते दामों में खरीदकर, महंगे दामों में मिलावट करके बेचते हैं -#और_करोड़ो_करोड़ो_रुपया_कमाने_और_जमा_करके_रखने_में_व्यस्त_एवं_मगन_है…#BABLU YADAV(JAI BHAGWAN YADAV) & #NEPAL YADAV, का एवं इसके जैसे सोंच रखने वालों का भी #नंबर_ayega, मतलब की #sabka_नंबर_ayega,.. और आज के घटना के लिए #BABLU YADAV(JAI BHAGWAN YADAV) & #NEPAL YADAV, जिम्मेवार हैं इसके लिए, उसका बारम्बार मुझे Ignore करना, मुझे Ego Hurt कर रहा था… ~ और मुझे(#AZAAD_SIRKAAR,) को मज़बूर होकर ये ऐसा कृत्य करना पड़ा इसका जिम्मेवार हम नहीं #BABLU YADAV(JAI BHAGWAN YADAV) & #NEPAL YADAV, है…
रेल साइडिंग कर्मी को चेतावनी
अमन साव गिरोह ने यहां काम कर रहे लोगों को चेतावनी दी है कि 10 से 15 हज़ार रुपया कमाने के लिए वह अपनी जान ना दें क्योंकि उनके निशाने पर वह नहीं है बल्कि रेल साइडिंग पर दो नंबर का धंधा कर रहे लिफ्ट है इसलिए वे काम बंद रखें
दैनिक स्टेट की खबर पर लगी मोहर
घटना के तत्काल बाद दैनिक स्टेट की टीम ने आशंका जताई थी की इस अंधाधुंध फायरिंग की वजह रेल साइडिंग पर कोयला में चारकोल मिलावट है सूत्र बताते है इस मिलावट के जरिये लिफ्ट रोजाना लाखों रुपए का चूना पावर प्लांट को पिछले कई वर्षो से लगा रहे है चारकोल सस्ता होता है ऐसे में जब इस कोयले में मिक्स कर पावर प्लांट में सप्लाई की जाती है तो लिफ्टर का मुनाफा 100 गुना से ज्यादा बढ़ जाता है.