बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 25 सालों से टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते आ रहे हैं. साल 2000 में KBC की शुरुआत हुई थी और तब वो से वो इस शो की कमान संभाल रहे हैं. बीच में एक सीजन को शाहरुख ने भी होस्ट किया था, लेकिन मेन चेहरा बिग बी हैं. हालांकि, अब लगता है कि उनका सफर इस शो से खत्म होने वाला है.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान KBC के लिए बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, “सलमान खान छोटे पर्दे के किंग हैं और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए वो सही हैं, क्योंकि ऑडियंस के साथ उनका कनेक्ट काफी अच्छा है.”