Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा कर फंस गया दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, IPL में ऐसे भी मिलती है सजा

ना लड़ाई की. ना किसी से बहस हुई. ना ही किसी को गेंद या बल्ला दे मारा. फिर किस बात की मिली सजा? यही सवाल करेंगे आप जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी का हाल जानेंगे. लेकिन, जानकारी दुरुस्त कर लें कि IPL में ऐसा भी होता है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की, जिन्हें मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाने के नाम पर सजा सुनाई गई है. BCCI की ओर से उन पर जुर्माना लगाया गया है.

मुकेश कुमार पर लगा 10 % का जुर्माना

IPL ने बयान जारी कर बताया कि मुकेश कुमार को कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.2 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है. इसमें किसी भी खिलाड़ी पर क्रिकेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाने, उससे जुड़े कपड़ों या फिर क्रिकेट मैचों के कार्यक्रमों पर कमेंट करने को लेकर जुर्माना लगता है. मुकेश कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 10 फीसद जुर्माना लगाया गया है. प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि लेवल 1 का दोषी पाए जाने के केस में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

मुकेश ने गलती मानी, इसलिए सजा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली के गेंदबाज पर ये आरोप तो लग गया. इसके लिए उस पर जुर्माना भी लगा दिया गया. लेकिन, ये समझ नहीं आया कि मैच के दौरान ऐसा कब और कैसे हुआ? क्योंकि मुकेश के किसी भी उपकरण को नुकसान पहुंचाने या उसे लेकर कमेंट करने का वीडियो सामने नहीं आया है. हालांकि, उन्होंने अपनी गलती मानी, जिसके चलते उन पर 10 फीसद जुर्माना लगाया गया और 1 डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया.

मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 48 रन देकर लिए 2 विकेट

जुर्माना लगने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी मुकेश कुमार का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने 4 ओवर में विल जैक्स और तिलक वर्मा के 2 विकेट जरूर लिए थे मगर 48 रन लुटाने के बाद. दिल्ली की बैटिंग के दौरान केएल राहुल ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रिप्लेस किया था.