Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

रात में सोने से पहले नहाने से क्या होता है, जानें इसके फायदे

कई लोगों को रात में सोने से पहले नहाना पसंद होता है. कुछ लोग दिन में तो नहाते ही हैं बल्कि गर्मियों में उन्हें रात में भी नहाना अच्छा लगता है. हो सकता है कि सर्दियों के मौसम में वो ऐसा न करें पर गर्मियों में वो गर्मी से बचने के लिए ऐसा जरूर करते हैं. हमने इस बारे में कानपुर के लोहिया आरोग्य अस्पताल के डॉ. शैलेंद्र मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि रात को सोने से पहले नहाने के कई फायदे हैं. इससे स्ट्रेस दूर होता है और आपके पूरे दिन की थकान भी दूर होती है.

गर्मी के मौसम में शावर लेते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे फिर आपके बॉडी का टेंपरेचर बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपको और भी ज्यादा गर्मी लग सकती है. इसलिए कोशिश करें कि आप ठंडे या गुनगुने पानी से ही गर्मी के मौसम में शॉवर लें.

थकान होती है दूर

गर्मी के मौसम में रात में 1 से 2 घंटे सोने के पहले नहाने से आपकी दिनभर की थकान कम होती है. बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. रात में शावर लेने से दिनभर शरीर पर लगने वाले जर्म्स और इंफेक्शन दूर होते हैं. जिससे बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.

नींद अच्छी आती है

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रात में सही से नींद नहीं आती है. ऐसे में उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती है. हेल्थलाइन के मुताबिक रात को सोने से पहले शावर ले सकते हैं जिससे आपको अच्छी नींद आएगी. ये आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए परफेक्ट है.

मूड बढ़िया रहता है

रात में सोने से पहले नहाने के कई फायदे हैं. उनमें से एक है कि रात में शावर लेने से आपका मूड अच्छा रहता है. दिनभर के काम और टेंशन के बाद अगर आप रात में सोने के कुछ घंटों पहले नहाते हैं तो इससे आपको चिढ़चिढ़ेपन जैसी समस्या कम होती है.

स्किन के लिए फायदेमंद होता है

दिनभर त्वचा पर पसीने और गंदगी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो जाती है. ऐसे में रात को शावर लेने से आपकी स्किन क्लीन और क्लियर हो जाती है. ऐसा करने से आपको स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो जाती है.