झारखण्ड : बेरमो विधायक अनूप सिंह ने विमान हादसे से मर्माहत होकर क्या कुछ कहा जानिए, सपनो की उड़ान खत्म पूरा परिवार हादसे का हुआ शिकार
बेरमो विधायक अनूप सिंह ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है की यह खबर अत्यंत दुखद और हृदय को व्यथित करने वाली है। हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवारों को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति दें और प्रभावित परिवारों को इस कठिन समय में संबल और धैर्य प्रदान करें।
डॉ.कोनी व्यास का पूरा परिवार विमान हादसे का हुआ शिकार
डॉ.कोनी व्यास अपने पूरे परिवार के साथ
लंदन जा रहे थे हाल ही में अहमदाबाद में कार्यरत कोनी ने अपने नौकरी से इस्तीफा दिया था और उसके बाद सपरिवार लंदन शिफ्ट होने जा रही थे और एक नई जीवन शुरू करने एयर इण्डिया के इस विमान से निकले थे लेकिन Air India फ्लाइट AI 171 हादसे में डॉ. कोनी व्यास और उनके पूरे परिवार की मौत हो गई मूल रूप से कोनी राजस्थान के रहने वाले थे सपनों की यह उड़ान इंतनी भयावह होंगी किसी ने नहीं सोचा था