रामगढ़ : CCL गिद्दी में CBI की छापमरी,रोड सेल से जुड़े लोगों की हो सम्पति जाँच दिनभर क्या कुछ हुआ क्या कुछ मिला जानिए
क्या है मामला
हज़ारीबाग जिले के सिराका परियोजना अंतर्गत आने वाली गिद्दी सीसीएल क्षेत्र में आज CBI की छापमरी कई घाटों तक चली बताया जाता है की
रोड सेल में कोयले की धुलाई के आना पर हो रही अवैध वसूली को लेकर यह छापेमारी हुई है.इस दौरान लोकल सेल से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व लिफ्टरों से पूछताछ की गयी.अहले सुबह चार वाहनों पर सवार होकर सीबीआई के 20 कर्मी ने गिद्दी परियोजना कार्यालय समेत चार लोगों के यहा छापामारी की.जिनके यहा छापेमारी हुई उसमे डिस्पैच ऑफिसर अयोध्या करमाली, कांटा बाबू प्रकाश करमाली, रोड सेल क्लर्क मुकेश कुमार तथा सेल के लिए पैसा वसूलने वाला प्राइवेट आदमी आशीष करमाली है जानकारी के अनुसार कोयला बिक्री के लिए चलने वाले रोड सेल में इनके द्वारा अधिकारी नेता के नाम पर रोजाना प्रति गाड़ी का लाखो की वसूली की जाती थी मजदूरों के नाम पर हो रही पैसे की लूट -खसोट ओर बन्दर बाट को लेकर सीबीआइ की छापेमारी हुई है.बताया जाता है को 2 बैग में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए है जिसकी जांच सीबीआइ के द्वारा को जा रही है.हालांकि इस पूरे मामले पर CBI टीम के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है.
चर्चा का बाजार गर्म,चौक चौराहे पर CBI करवाई की तारीफ
CCL गिद्दी में CBI की छापेमारी के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. कुछ लोगों का मानना है की लोकल सेल व कोयला ढुलाई में रोड में रोजाना लाखो की अवैध उसूली के खिलाफ CBI की बड़ी करवाई है. जिसकी जीतनी तारीफ की जय कम है उनका कहना है की रोड सेल के उसूली में खाक पती आज कड़ोर पती बन गए है जबकि इसके वास्तविक पीड़ित लोग आज भी दाने दाने को मोहताज है उनका कहना है की 4 दसको से रोड से में बे रोक टोक उसूली जारी है और इस उसूली में सीसीएल के अधिकारी शामिल होते है प्रति गाड़ी उनका हिस्सा तय रहता है इतना है नहीं क्षेत्र के दबंग लोगों के साथ साथ हर राजनितिक पार्टी के प्रतिनिधि का भी हिस्सा तय रहता है जिसके बल पर इनकी नेतागिरी चलती है ऐसे में जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि अवैध कारोबार का हिस्सा बन जाते है तो विस्थापितो को इंसाफ कौन दिलाएगा विस्थापन के नाम पर रोटी सेक सभी हिस्सेदार रोजाना लाखो रुपया कमाते है ऐसे में CBI की इस करवाई की जीतनी प्रसंशा की जाय काम है.
लोगों में हड़कंप
वही दूसरी और गिद्दी रोड सेल से जुड़े सफ़ेद पोस लोगों में हड़कंप मचा हुआ है दिनभर उसको सांसे अटकी रही की काफ़ी CBI को गाड़ी उनकी ओर न मुड़ जाए उनकी सांसे इस बात से भी फूलती रही की अवैध वसूली वाले हिसाब में उनका नाम न निकल जाए इधर उधर के लोगों को वाट्सअप कॉल के जरिये पूछते दिन गुजर की अंदर क्या हो रहा है की पूछ ताछ के दौरान उनका नाम तो नहीं ले लिए
रोड सेल से जुड़े लोगों की संपत्ति जाँच हो
CBI करवाई के दौरान दिन भर हर चौक चौराहे पर बाते होती रही की रोड सेल से जुड़े हर लोगों की सम्पति की जाँच होनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो ताकि उन्हें भी तो पता चले की क़ानून का डंडा कैसा होता है.
पूर्व में भी हो चुकी है छापेमारी
सीसीएल गिद्दी परियोजना के रोड सेल में अवैध वसूली को लेकर सीबीआइ की टीम ने पूर्व में भी रैलीगढ़ा व गिद्दी छापेमारी कर चुकी है
इस दौरान भी लोकल सेल से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व लिफ्टरों से घंटों पूछताछ की गयी. जो उस दिन CBI की रडार में नहीं आए थे वे इधर-उधर भाग रहे थे