Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही, 24 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बच्चे लापता

अमेरिका के टेक्सास हिल कंट्री में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. कुछ ही घंटों में यहां पर महीने भर की बारिश बरसी. कहर बनकर बरसी इस बारिश ने 24 लोगों की जान ले ली. वहीं, 20 से ज्यादा लड़कियां शुक्रवार से लापता हैं. यह लड़कियां गर्मियों की छुट्टी के कैंप में शामिल होने के लिए आई थीं. लेकिन लापता हो गई हैं. टीम इनकी खोज कर रही है.

आसमान से बरसी इस आफत की बारिश के चलते टेक्सास हिल कंट्री में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पानी का लेवल इतना ज्यादा है कि सड़कें पानी से भर गई है, गाड़ियां डूब गई हैं, घरों तक में पानी भर गया है. राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. टीमों ने तेजी से बढ़ते बाढ़ के पानी में नाव और हेलीकॉप्टर से बचाव अभियान चलाया है.

रेस्क्यू ऑपेरशन जारी

सेंट्रल केर काउंटी में रात भर में कम से कम 10 इंच (25 सेंटीमीटर) बारिश हुई, जिससे ग्वाडालूप नदी में अचानक बाढ़ आ गई. शुक्रवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केर काउंटी शेरिफ लैरी लीथा ने कहा कि 24 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि अब तक 237 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 167 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है.

कई लोग हुए लापता

लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा, जो लोग लापता हुए हैं उनमें कुछ एडल्ट हैं, कुछ बच्चे हैं. टीमों ने दर्जनों बचाव कार्य किए और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. एलजी पैट्रिक ने कहा, मैं टेक्सास के लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वो दुआएं करें कि हम 20 गायब लड़कियों को ढूंढ लें. पैट्रिक ने कहा, 400 लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं. वहीं, 9 बचाव दल, 14 हेलीकॉप्टर और 12 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बाढ़ से कैसे मची तबाही

एरिन बर्गेस का घर इनग्राम के पश्चिम में बम्बल बी हिल्स नदी के ठीक सामने मौजूद है. शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे जब वहां भारी बारिश होनी शुरू हुई तो बारिश की आवाज से बर्गेस उठी, लेकिन वो घबराई नहीं, उन्हें लगा हमेशा की तरह बारिश हो रही है. लेकिन, ठीक 20 मिनट बाद, बर्गेस ने कहा कि पानी हमारे घर में भर गया.

उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मैं और मेरा बेटा तैरते हुए एक पेड़ पर पहुंच गए जहां हम उस पर लटक गए और मेरा बॉयफ्रेंड और मेरा कुत्ता तैरकर दूर चले गए. अपने 19 वर्षीय बेटे के बारे में, बर्गेस ने कहा: शुक्र है कि वो 6 फीट से ज्यादा लंबा है. मैंने उसको पकड़ा हुआ था तभी मैं बच पाई.