Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

मोहम्मद सिराज ने अपने ही खिलाड़ी की इस जानवर से की तुलना, कहा-छठा विकेट नहीं लेना चाहता था

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी टीम को नहीं खलने दी और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिला दी. इस दौरान सिराज ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे सभी लोग चौंक गए. उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी की तुलना एक जानवर से कर दी. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किसकी तुलना जानवर से की?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद का है. ये वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. इसमें मोहम्मद सिराज आकाश दीप को घोड़ा कहते हुए दिख रहे हैं. आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच में सिराज का भरपूर साथ दिया और इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए.

वीडियो में मोहम्मद सिराज ने कहा कि आकाश दीप इस मौके का इंतजार कर रहा था. उसके अंदर विकेट लेने की भूख है. उसके साथ गेंदबाजी करके मजा आ गया. सिराज ने कहा कि मैच के दौरान अगर मैं और आकाशदीप 5-5 विकेट लेते तो मैं ये गेंद आकाशदीप को देता, क्योंकि टेस्ट मैच में पहली बार पांच विकेट लेना बहुत की स्पेशल. इस दौरान सिराज ने छठे विकेट को लेकर बड़ी बात कही.

नहीं लेना चाहता था छठा विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि मैं छठा विकेट नहीं लेना चाहता था. जब मैंने जॉश टंग को अपने 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया तो मैंने आकाशदीप से बात की कि क्या मैं अगली पांच गेंदें बाहर डाल दूं, जिससे तुम्हे अगले ओवर में पांचवां विकेट लेने का मौका मिल जाएगा, लेकिन आकाशदीप ने मना करा दिया.

आकाशदीप ने कहा कि आप अच्छी बॉलिंग करो और विकेट लो. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने शोएब बशीर को आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर समेट दी. सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. दूसरे छोर से उनको आकाशदीप का भरपूर साथ मिला.

आकाश दीप ने क्या कहा?

इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले दो विकेट जो मैंने लिए, उसमें सिराज का बहुत बड़ा योगदान था, क्योंकि उन्होंने दूसरे छोर से दबाव बनाए रखा था, जिसकी वजह से मैं विकेट निकाल पाया. उन्होंने कहा कि पांच विकेट लेना उतना जरूरी नहीं, जितना इंग्लैंड की टीम को जल्दी समेटना था. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.