झारखण्ड : कोयल नदी मे दोस्तों के साथ नहाने के दौरान इंजिनियरिंग छात्र कि मौत पंजाब से छुट्टी मानाने लौटा था घर
Dainik State :लोहरदगा
लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के कोयल नदी में नहाने के दौरान पानी मे डूबने से बी-टेक के छात्र की मौत. घटना के बाद क्षेत्र मे मातम का माहौल.
कैसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि गाँधी पथ निवासी राजेश साहू का 21 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष अपने दोस्तों के साथ कोयल नदी में नहाने गया था इसी बीच यह नदी मे अचानक डूब गया दोस्तों उसे नदी से बाहर निकाला कर लोहरदगा सदर अस्पताल भर्ती कराया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।
बीटेक कि करता था पढ़ाई
उत्कर्ष चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एआई से बी-टेक कर रहा था। और छुट्टियों मानाने घर आया हुआ था। घटना के बाद उत्कर्ष के परिवार में मातम का माहौल है.