Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

सुबह 5.30 बजे चेक आउट, 2000 सीढ़ियों की चढ़ाई और दोपहर 2:30 बजे खाई में फेंका… राजा की हत्या वाले दिन क्या हुआ?

मध्य प्रदेश में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का मर्डर केस इन दिनों चर्चा में है. 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी. दोनों परिवार बेहद खुश थे. राजा के दोस्त उत्साह में थे. विवाह साधारण हुआ था, लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ ही दिनों बाद राजा की हत्या कर दी जाएगी. राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी ने पूरे देश को चौंका दिया है.

शादी के केवल 9 दिन बाद यानी 20 मई को ही सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय चले गए. बताया जा रहा है कि पूरा हनीमून सोनम ने प्लान किया था. टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सब कुछ सोनम के नाम पर हुई. पुलिस के अनुसार, यहीं से इस हत्या की साजिश की नींव डाली गई. हम आपको आज पुलिस जांच के अनुसार, राजा के हत्या वाले दिन की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.

23 मई को किया चेक आउट

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची. तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर राजा की हत्या के लिए हायर किए. कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने ही राजा की हत्या की. 22 मई को राजा और सोनम शिलांग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे. फिर 23 मई को सुबह 5:30 बजे शिप्रा होम स्टे से राजा और सोनम ने चेक आउट किया.

सोनम ने रास्ता पूछने के बहाने से किलर्स से की बात

इस दौरान तीनों किलर थोड़ी दूर रह रहे थे. उन्होंने भी चेक आउट किया. उसी दिन सुबह 6 बजे सोनम और राजा ने चढ़ाई शुरू की. सोनम रास्ते मे रुकी और किलर्स के आने का इंतजार करने लगी. सोनम ने रास्ता पूछने के बहाने से किलर्स से बात की और राज की बात भी किलर्स से करवाई. सुबह 7 बजे सोनम और राजा एक दुकान में रुके. फिर वहां चाय पी. किलर्स भी उस समय उनके आसपास थे.

राजा की दोस्ती किलर्स से हुई

23 मई को सुबह 10 बजे सोनम और राजा तकरीबन 2 हजार सीढ़िया चढ़ चुके थे. इसी समय सोनम और राजा को एक टूरिस्ट गाइड ने सोनम और राजा को तीन लड़कों के साथ देखा. पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज किया है. दोपहर 12 बजे राजा की दोस्ती किलर्स से हुई. इसी दौरान सोनम मौका देखते ही पीछे चलने लगी और तीनों किलर और राजा आगे चल रहे थे.

सोनम ने राजा के फोन से किया पोस्ट, फिर हुई हत्या

दोपहर 12: 30 बजे सोनम ने सास को कॉल किया. चढ़ाई के बारे में बताया. उसने ये भी बताया कि चढ़ाई के दौरान वो और राजा बहुत थक भी गए हैं. फिर दोपहर दो बजे करीब सोनम ने इशारा किया और पहला वार विशाल (किलर) ने किया. फिर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सोनम ने राजा के फोन से एक पोस्ट किया, जिसमें उसने इस जन्म में गहरे दुख का जिक्र किया. इसके बाद राजा के फोन को खाई में फेंक दिया. दोपहर 2:30 बजे हत्या के बाद राजा को खाई में फेंक दिया.