Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रामगढ़ वासियों को बिहार फाउंड्री BFCL के प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगी उपायुक्त की बैठक,क्या है प्रदुषण क... पाकिस्तानी भारत छोड़ो के साथ बीजेपी ने निकली आक्रोश रैली कोयला तस्करी नेटवर्क को लगा झटका,10 कोयला लदे ट्रक जप्त जाँच जारी तस्करो मे हड़कंप बेरमो मे दामोदर नदी मे नहाने के दौरान 3 युवक डूबे एक की मौत पत्नी की हत्या कर शव को जंगल मे दफनाया,फोन पर बात करती थी अवैध संबंधों के शक में पति ने की हत्या मेरिन ड्राइव रोड पर चलती कार मे लगी आग, जिन्दा जल गया ड्राइवर जाति जनगणना का ऐलान कर....मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी -- सुशांत पाण्डेय सांस नहीं ले पा रहे है.. हमें बचा लीजिए रामगढ़ मे बिहार फाउंड्री के प्रदुषण के खिलाफ सांकेतिक धरना सु... चोरी गुम हुई 21 मोबाईल फोन पुलिस ने लौटाए लोगों के चेरहे पर आई मुस्कान झारखण्ड मे ब्रजपात का कहर, रामगढ़ लातेहार मे 2 की मौत 6 घायल

रांची से पटना जा रही बस घाटी के बाद पलटी, देखते ही देखते सड़क के बीचो बीच मची अफरा तफरी

रामगढ़ : राँची से पटना जा रही बस रामगढ़ जिले के टायर मोड़ के पास अनित्रित होकर पलट गई जिसके बाद बस मे सवार लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस के जवानों ने टॉर्च की रोशनी से सभी को एक एक कर बस से बाहर निकला उसके बाद घायलों को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जिसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया इस हादसे मे सबसे सुखद पहलू यह रहा की किसी के जान माल की क्षति नहीं पहुंची.

कैसे हुआ हादसा
आरजू बस मे सवार यात्री की माने तो वे लोग रांची से पटना जाने के लिए बस मे सवार हुए थे घाटी उतरने के बाद खलासी ने बस मे आवाज भी लगाई की रामगढ़ आने वाला है.कई यात्री मोबाइल से बात कर रहे थे इसी दौरान बस के मुड़ने जैसा महसूस हुआ उसके बाद पलक झपकते ही उतर रखे सामने गिरने लगे जो यात्री स्लीपर मे सवार थे वे अचानक ऊपर से निचे गिर गए निचे की सीट पर बैठे लोग एक दूसरे पर गिर गए और बस मे अंधेरा छा गया हमें लगा मानो बस किसी से टक्करा गई है लेकिन मामूली चोटे के बाद जब हम लोग संभाले तो देखा की बस पलट गया है. जब हमलोगो के ड्राइवर और खालासी को आवाज लगाई तो कोई नहीं आया पता चला बस के पलटने के साथ ही दोनों फरार हो गए थे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से वे बस से निकले बस मे अंधेरा इस कदर था की टॉर्च की रोशनी मे हम लोगो ने अपना अपना सामान निकला