‘दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके..’, कटिहार में मंदिर के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, जानिए डीएम ने क्या कहा
बिहार के गोपालगंज और कटिहार जिलों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव फैल गया, जिसके कारण दो अलग-अलग घटनाओं में दो ग्रुपों के बीच झड़पें हुई हैं. ये जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई. गोपालगंज के मांझा इलाके में धार्मिक जुलूस के दौरान करतब दिखाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. झड़प में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. ये घटना दोपहर के समय मांझा इलाके में हुई.
गोपालगंज जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा, ‘जुलूस में शामिल दो गुटों के लोग करतब दिखाने को लेकर आपस में भिड़ गए. एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.’