Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी उमस से राहत, सुबह-सुबह छाया घना अंधेरा

दिल्ली एनसीआर में मानसूर अपना असर दिखाने लगा है. देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. जानकारी के मुताबिक रात भार बारिश का सिलसिला जारी रहा है, जबकि सुबह भी मूसलाधार बारिश हुई है. बता दें कि आज भी मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. रात भर हुई बारिश की वजह से तापमान दिल्ली का गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.

दरअसल दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही मौसम बदल गया है. दिल्ली में सुबह भी घने बादल छाए हुए हुए हैं और आसमान में बिजली चमक रही है. वहीं नोएडा में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर दी है.

 

दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से लेकर शाम तक उमस और धूप से लोगों का हाल बेहाल था. वहीं देर रात से लेकर सुबह तक दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने थोड़ी राहत दी है. इसके साथ ही गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है.

तेज हवाएं चलने का अनुमान

बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. यहां आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके साथ ही आज कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.

आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

आईएमडी ने राजधानी में आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. जबकि नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

लोगों को मिली बड़ी राहत

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुई भारी बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. वहीं पूरे एनसीआर में भी अच्छी बारिश रात भर देखने के लिए मिली है. इसी के मुताबिक मौसम विभाग ने आज भी येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अभी 12 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है. लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.