Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
Jalandhar में बड़ी वारदात, तड़के सुबह घर में घुस परिवार को किया बेहोश और फिर... ट्रेन में सफर करने वाले सावधान, 47 हजार अधिक यात्री काबू पंजाब के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बीच Homework को लेकर नए आदेश पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी! ड्यूटी पर लौट आएं या फिर 50 लाख रुपये ... जालंधर के इस रेलवे स्टेशन पर माहौल तनावपूर्ण, जांच में जुटी पुलिस MLA रमन अरोड़ा पर कार्रवाई के बाद AAP की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, पढ़ें... RTO दफ्तर जाने वाले दें ध्यान... करना पड़ सकता है भारी परेशानियों का सामना Punjab में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी Arrest, हैरान करेगा पूरा मामला पंजाब में भयानक सड़क हादसा, बुझ गए दो घरों के चिराग MLA रमन अरोड़ा पर FIR दर्ज, घर किया सील

ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन में शामिल हुए TMC के अभिषेक बनर्जी, पहले यूसुफ पठान का आया था नाम

संसदीय कार्य मंत्रालय ने विदेश में भारत का पक्ष रखने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले सांसदों के नामों में अब टीएमसी से अभिषेक बनर्जी के नाम पर मुहर लगा दी है. टीएमसी की तरफ से अब अभिषेक बनर्जी सर्वदलीय टीम का हिस्सा होंगे.

ऑपरेशन सिंदूर के लिए अभिषेक बनर्जी से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के लिए विदेश जाने के लिए टीएमसी की तरफ से सांसद यूसुफ पठान का नाम चुना था, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पर सवाल खड़े किए गए इसी के बाद अब नाम बदला गया है और अभिषेक बनर्जी पार्टी की तरफ से विदेश जाएंगे.

ममता बनर्जी ने की फोन पर बात

सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह टीएमसी की तरफ से अभिषेक बनर्जी जाएंगे यह फैसला किरण रिजीजू ने ममता बनर्जी से फोन पर बात किए जाने के बाद किया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने रिजीजू को फोन किया था और फिर उन्होंने यह फैसला लिया.

यूसुफ पठान के नाम पर सियासत

इससे पहले जब केंद्र की तरफ से यूसुफ पठान के नाम का ऐलान किया गया था तब सीएम ममता बनर्जी ने यह बात साफ कर दी थी कि प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसके लिए नाम जानने के लिए पार्टी से नहीं पूछा गया. उन्होंने केंद्र सरकार को लेकर कहा, वो अपने आप सदस्य का नाम तय नहीं कर सकते. यह उनकी पसंद नहीं है, पार्टी फैसला करेगी.

इसी के साथ जिस समय यूसुफ पठान का नाम सामने आया तभी अभिषेक बनर्जी का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था, केंद्र को विपक्ष के साथ चर्चा करके यह तय करना चाहिए था कि कौन सा प्रतिनिधि भेजना है. बनर्जी ने कहा, “केंद्र सरकार तृणमूल के प्रतिनिधि का फैसला कैसे कर सकती है? उन्हें यह तय करने के लिए विपक्ष के साथ चर्चा करनी चाहिए थी कि कोई पार्टी कौन सा प्रतिनिधि भेजेगी.

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यूसुफ पठान से पहले केंद्र सरकार ने सुदीप बंद्योपाध्याय का नाम पेश किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनके इनकार करने के बाद यूसुफ पठान का नाम सामने आया था.