Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गर्लफ्रेंड का दूसरे युवक से बांत करना एक प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने खौफनाक कदम उठा डाला. अपनी ही गर्लफ्रेंड को पहले मिठाई खिलाई. फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. इससे गर्लफ्रेंड की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. आरोपी बॉयफ्रेंड अब्दुल समद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के सामने आरोपी ने चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं.

उसने कहा- मैं तो उसे बहुत प्यार करता था, शादी भी करना चाहता था पर उसने मुझे धोखा दिया. प्यार तो मुझसे करती थी, पर फोन पर घंटों किसी लड़के से बात करती थी. कई बार उसे समझाया, उससे पूछा भी कि मोबाइल क्यों हमेशा बिजी रहता है, पर वह मेरी बात को टाल जाती. जब मैंने उसका मोबाइल देखा तो खून खौल गया. मैं उसके लिए मिठाई लेकर गया. सोचा कि फिर से नई शुरुआत करते हैं. मैंने उसे मिठाई खिलाई और कहा कि वादा करो अब तुम दूसरे लड़के से बात नहीं करोगी. उसने कोई जवाब नहीं दिया. इससे मेरा पारा और चढ़ गया. फिर मैंने उसे मार डाला.

19 साल के अब्दुल ने नागपुर से 300 किमी दूर जबलपुर आकर 18 साल की लक्ष्मी का मर्डर किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया, मुझे पता चल गया था कि किस लड़के से वह मोबाइल पर घंटों बात करती है. इसलिए प्लान बनाया और उसकी हत्या कर दी. अब दुख हो रहा है कि जिस लड़की को प्यार करता था, उसे मार डाला.

कॉल डिटेल देख अब्दुल को आया गुस्सा

अब्दुल और लक्ष्मी की दोस्ती जनवरी 2025 में नागपुर में हुई थी. लक्ष्मी यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रही थी. अब्दुल भी वहीं वाटर प्लांट में काम करता था. तभी से दोनों अक्सर मोबाइल पर बात किया करते थे. फरवरी 2025 में काम खत्म होने के कारण युवती माता-पिता के साथ अपने घर खजुराहो आ गई, इस बीच भी दोनों की बात होती रही. 20 मार्च को जब लक्ष्मी के माता-पिता और भाई-भाभी को जबलपुर में देवताल स्थित मंदिर में मजदूरी मिली तो लक्ष्मी ने अब्दुल को बताया.

नया मोबाइल गिफ्ट किया, पुराना ले गया

लक्ष्मी से मिलने अब्दुल दो बार 15 मार्च और फिर 21 अप्रैल को जबलपुर आया था. फोन पर बात करने के दौरान लक्ष्मी ने अब्दुल को बताया कि उसका मोबाइल खराब हो गया है. 21 अप्रैल को अब्दुल लक्ष्मी से मिलने जबलपुर आया तो उसे नया मोबाइल गिफ्ट किया और पुराना अपने साथ ले गया. लक्ष्मी ने मोबाइल से सिम तो निकाल ली, पर वह नंबर कॉल डिटेल में रह गया, जिस पर वह घंटों बात करती थी.

शौच के लिए गई थी लक्ष्मी, फिर नहीं लौटी

लक्ष्मी के परिवार को जबलपुर के देवताल में निर्माणाधीन मंदिर में काम मिला था. शुक्रवार 9 मई को दोपहर को लक्ष्मी शौच के बहाने से अब्दुल से मिलने देवताल पहाड़ी पर गई और एक घंटे तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश की. उन्हें घर से करीब 200 मीटर दूर लक्ष्मी की खून में सनी लाश मिली. लक्ष्मी के गले और शरीर पर कई गहरे जख्म थे. हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और पंचनामा बनाने के बाद शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. साथ ही केस की जांच भी शुरू कर दी.

ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया आरोपी

घटनास्थल के पास से युवती का मोबाइल मिला था. उससे पता चला कि हत्या से ठीक पहले अब्दुल समद ने उससे बात की थी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की, जिससे वह पुलिस के शिकंजे में आ गया.