Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल

उत्तर प्रदेश के मथुरा की विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आए दिन कोई न कोई खास कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. लेकिन इस वक्त ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज सुबह शाम भक्तों को फूल बंगले में विराजमान होकर दर्शन दे रहे हैं. इसी बीच एक और खास चढ़ावा ठाकुर बांके बिहारी को अमेरिका से भेंट किया गया है, जिसे देखकर भक्त भी निहाल हो गए हैं. बांके बिहारी को डॉलर की माला धारण कराई गई है.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला भेंट कराई गई है, जो की एक विदेशी भक्त की ओर से भेजी गई थी और वह विदेशी भक्त अमेरिका का निवासी है. जब इस बारे में जानकारी ली गई और पूछा गया कि वह कौन है और क्या करता है तो बताया गया कि यह उसने गुप्त दान दिया है, जिसके बारे में वह कोई भी जानकारी शेयर नहीं करना चाहता.

डॉलर की माला धारण कराई

लेकिन जब ठाकुर बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला धारण कराई गई तो भक्त भी काफी आनंदित हो उठे और डॉलर की माला देखकर बोले की यह बांके बिहारी की विशेष कृपा है, जो इस भक्त ने बांके बिहारी महाराज को डॉलर की माला धारण कराई है. वहीं जब इस बारे में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत आशीष गोस्वामी से इस बारे में बात की गई तो आशीष गोस्वामी ने बताया कि वैसे तो ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अनेकों उपहार आते रहते हैं. लेकिन यह जो उपहार अमेरिकी भक्त ने भेजा है.

100 से 150 डॉलर का इस्तेमाल किया

इसके चलते विदेशी भक्त ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के धारण करने के लिए डॉलर की माला भेजी गई थी. इस डॉलर में लगभग 100 से 150 डॉलर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस माला को ठाकुर बांके बिहारी महाराज को बनने के बाद धारण कराई गई. इसका फोटो भी सामने आया है. हालांकि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के लिए इस तरह की सेवाएं होती रहती हैं. बस फर्क यह है कि कभी इनका प्रचार ज्यादा हो जाता है तो कभी नहीं होता.