Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम हमला इंटेलीजेंस फेल्योर… राज्यसभा में बोले खरगे, नड्डा का जवाब- ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन आज ... बाढ़ से मची तबाही! शहर का Main रास्तों से टूटा संपर्क, मुश्किल में फंसे लोग पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासेः लुधियाना फायरिंग में कैलिफ़ोर्निया के गैंगस्टर का हाथ पंजाब के इस गांव में फैली बीमारी, 1 की मौत, दर्जनों लोग बीमार CM भगवंत मान आज देने जा रहे बड़ी सौगात, अपने हाथों बाटेंगे करोड़ों रुपये Punjab में चली ताबड़तोड़ गोलियां! बीच रास्ते घेर दिया वारदात को अंजाम पंजाब में इंसानियत फिर शर्मसार, इस हाल में मिला नवजात... फैली सनसनी पंजाब में बढ़ रही इस बीमारी के मरीजों की संख्या, लोगों से सावधान रहने की अपील खेलते-खेलते 5 साल के मासूम की गई जान, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल चलती कार में लड़की ने कर दिया बड़ा कांड, Ludhiana की वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

मेकअप करने के कुछ घंटे बाद ही पड़ने लगता है काला, ये हो सकती हैं वजह

शादी हो पार्टी हो या कोई त्योहार हर महिला चाहती हैं कि उसका मेकअप लंबे समय तक फ्लोलेस और ग्लोइंग बना रहें. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप करने के कुछ ही घंटे बाद चेहरा काला या डल दिखने लगता है. फाउंडेशन पिघलने या क्रेकी हो जाता है. टी-जोन ऑइली हो जाता है और यहां तक की आंखों के नीचे भी काला पन आ जाता है, जो पूरा लुक बिगड़ देता है. ऐसा बार-बार होने पर मन में यही सवाल उठता है कि आखिर गलती कहां हो रही है?

दरअसल, इसके पीछे कुछ स्किन-टाइप संबंधी कारण होते हैं, वहीं कई बार मेकअप टेक्नीक या प्रॉडक्ट्स की गलत पसंद भी इसका कारण बनती है. अगर आप भी मेकअप जल्दी काला पड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि वो क्या कारण हैं जिनकी वजह से आपका मेकअप कुछ घंटों बाद ही काला पड़ने लगता है और इसे ठीक कैसे किया जा सकता है.

स्किन की ऑयलीनेस हो सकती है जिम्मेदार

कुछ घंटों बाद मेकअप काला पड़ने की सबसे बड़ी वजह है ऑयली स्किन होना. क्योंकि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फाउंडेशन या कॉम्पैक्ट मेकअप जल्दी ऑक्सिडाइज हो सकता है. इससे कुछ ही समय में मेकअप डल या काला नजर आने लगता है. ऑयल और स्वेट स्किन के ऊपर मौजूद मेकअप को घोल देते हैं. ऐसे में मेकअप करने से पहले ऑयल-फ्री और मैट फिनिश प्राइमर लगाएं. साथ ही ऑयल कंट्रोलिंग सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें.

गलत शेड का फाउंडेशन चुनना

गलत शेड का फाउंडेशन लगाने से भी मेकअप काला हो सकता है. जी हां, कई बार लोग अपनी स्किन टोन से बहुत हल्का या बहुत डार्क फाउंडेशन चुन लेते हैं, जो ऑक्सिडाइज होकर जल्दी काला दिखने लगता है. इसलिए हमेशा फाउंडेशन को नेक एरिया पर टेस्ट करें. ऑक्सिडेशन टेस्ट करके ही फाउंडेशन खरीदें. स्किन टोन के हिसाब से undertone वाला फाउंडेशन लें.

स्किन की सही प्रेपरेशन न करना

मेकअप करने से पहले स्किन को सही तरीके से तैयार करना भी जरूरी होता है. ऐसे में मेकअप करने से पहले स्किन को क्लीन और मॉइश्चराइज करें. क्योंकि जब आप स्किन को क्लीन नहीं करती हैं तो डेड स्किन और ड्रायनेस के कारण फाउंडेशन ठीक से बैठता नहीं और जल्दी ग्रे या काला दिखने लगता है. इसलिए हो सके तो वीक में 2 बार स्क्रबिंग करें.

कम क्वालिटी या एक्सपायर्ड प्रॉडक्ट्स का यूज

लो-क्वालिटी, पुराने या नकली प्रॉडक्ट्स भी मेकअप को खराब करने का काम करते हैं. अगर आप कम क्वालिटी या एक्सपायर्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो ये स्किन के साथ रिएक्ट करके मेकअप को जल्दी काला कर सकता है. इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि अच्छे ब्रांड का मेकअप प्रोडक्ट चुनें. हर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें और हमेशा साफ ब्रश और ब्लेंडर का इस्तेमाल करें.

ज्यादा लेयरिंग भी है एक वजह

कई बार महिलाएं स्किन पर बहुत ज्यादा लेयरिंग कर लेती हैं. जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स एक साथ लगाना. बार-बार टचअप करा. इसकी वजह से भी मेकअप काला पड़ने लगता है. ऐसे में लाइटवेट फॉर्मूले वाले प्रोडक्ट्स यूज करें. मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाएं न और जरूरत से ज्यादा फाउंडेशन और पाउडर न लगाएं.