Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

हेयर वाश के बाद तुरंत ना करें ये 5 काम, बालों को पहुंचता है नुकसान

रिचर्स और हेयर एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाल धोने के तुरंत बाद की गई कुछ आदतें धीरे-धीरे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं और हेयर फॉल, डैंड्रफ और हेयर थिनिंग जैसी समस्याओं का कारण भी बनती है. बालों को सिर्फ धो लेना ही काफी नहीं होता है. हेयर वॉश के बाद आप बालों को किस तरह से मैनेज कर रही हैं ये भी ध्यान देने वाली बात है.

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम हेयर वॉश के बाद समय की कमी के चलते हम कई ऐसे काम करने लगते हैं जो हमारे बालों की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं, जो बालों को कमजोर, रूखा और टूटने वाला बना सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बाल धोने के तुरंत बाद आपको कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए.

1. गीले बालों को तौलिए से जोर से रगड़ना

हेयर वॉश के बाद अक्सर लोग तौलिया लेकर बालों को रगड़ते हैं ताकि जल्दी सूख जाएं. लेकिन ये आदत बालों की सबसे ज्यादा दुश्मन होती है. हेल्थलाइन के मुताबिक, गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं, और जोर से रगड़ने से वो टूटने लगते हैं. ऐसे में आप माइक्रोफाइबर टॉवल या सॉफ्ट कॉटन टी-शर्ट से हल्के हाथों से बाल सुखाएं, उन्हें रगड़े नहीं.

2. गीले बालों में कंघी करना

बाल धोने के तुरंत बाद कंघी करने की कोशिश में सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं. उस समय बाल उलझे होते हैं और जड़ें कमजोर रहती हैं. ऐसे में गीले बालों में भूलकर भी कंघी नहीं करनी चाहिए. इसके बजाए बाल थोड़ा सूखने दें, फिर चौड़े दांतों वाली कंघी से सुलझाएं.

3. हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना

कुछ लोग हेयर वॉश के तुरंत बाद हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे बालों में नमी तो खत्म होती ही है, साथ ही बाल जल भी सकते हैं. कोशिश करें कि जब बाल सूख न जाएं तब तक उसमें हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें और बालों को नेचुरली सूखने दें.

4. कसे हुए हेयरस्टाइल बनाना

अक्सर कुछ महिलाएं गीले बालों में बन या पोनीटेल जैसे हेयरस्टाइल बना लेती हैं, जो बालों की जड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. गीले बालों को बांधना बालों की जड़ों पर खिंचाव डालता है, जिससे बाल टूटने लगते हैं और हेयर फॉल बढ़ जाता है. इसलिए बाल पूरी तरह सूखने के बाद ही कोई हेयरस्टाइल बनाएं.

5. कंडीशनर लगाने के बाद तुरंत धो लेना या धोड़ देना

कुछ लोग जल्दबाजी में कंडीशनर को बिना कुछ मिनट लगाए ही धो देते हैं, या फिर कई बार कंडीशनर को बहुत देर तक लगा रहने देते हैं, जिससे स्कैल्प पर बिल्डअप हो सकता है. कंडीशनर को बालों की लंबाई में लगाएं और 23 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें.