रामगढ़ : राँची से पटना जा रही बस रामगढ़ जिले के टायर मोड़ के पास अनित्रित होकर पलट गई जिसके बाद बस मे सवार लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस के जवानों ने टॉर्च की रोशनी से सभी को एक एक कर बस से बाहर निकला उसके बाद घायलों को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जिसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया इस हादसे मे सबसे सुखद पहलू यह रहा की किसी के जान माल की क्षति नहीं पहुंची.
कैसे हुआ हादसा
आरजू बस मे सवार यात्री की माने तो वे लोग रांची से पटना जाने के लिए बस मे सवार हुए थे घाटी उतरने के बाद खलासी ने बस मे आवाज भी लगाई की रामगढ़ आने वाला है.कई यात्री मोबाइल से बात कर रहे थे इसी दौरान बस के मुड़ने जैसा महसूस हुआ उसके बाद पलक झपकते ही उतर रखे सामने गिरने लगे जो यात्री स्लीपर मे सवार थे वे अचानक ऊपर से निचे गिर गए निचे की सीट पर बैठे लोग एक दूसरे पर गिर गए और बस मे अंधेरा छा गया हमें लगा मानो बस किसी से टक्करा गई है लेकिन मामूली चोटे के बाद जब हम लोग संभाले तो देखा की बस पलट गया है. जब हमलोगो के ड्राइवर और खालासी को आवाज लगाई तो कोई नहीं आया पता चला बस के पलटने के साथ ही दोनों फरार हो गए थे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से वे बस से निकले बस मे अंधेरा इस कदर था की टॉर्च की रोशनी मे हम लोगो ने अपना अपना सामान निकला