Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...

दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम

आज कल अमूमन लोग एक बिजी लाइफ ही जी रहे हैं. फिर चाहे वो पुरुष हों या महिलाएं. हर कोई किसी न किसी काम में व्यस्त है. काम, फैमिली और जिम्मेदारियों की वजह से लोग खुद को समय ही नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से ही डिप्रेशन, एंग्जायटी, नींद में कमी, थकान और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल रही है. दिनभर बस दूसरे कामों में उलझे रहने से न सिर्फ फिजिकल हेल्थ पर असर पड़ता है बल्कि इससे हमारी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में खुद के लिए कुछ टाइम निकालना बहुत जरूरी है.

ये न सिर्फ मेंटल और फिजिकल हेल्थ को सुधारने में मदद करता है बल्कि आपको खुद से प्यार करना भी सीखाता है. कुछ लोगों को लगता है कि, स्पा, शॉपिंग या कहीं ट्रिप पर जाना ही सेल्फकेयर है तो गलत है. बल्कि आप अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करके भी खुद को समय दे सकते हैं और खुद को प्यार जता सकते हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे आप इस बिजी लाइफस्टाइल में सेल्फ केयर कैसे कर सकते हैं.

सुबह की शुरुआत खुद से करें

वो कहते हैं ना…सुबह की शुरुआत अच्छी तो पूरा दिन अच्छा. इसलिए सुबह उठते ही आपको पहले खुद पर ध्यान देना चाहिए. सुबह उठते ही किचन में भागना या फिर मोबाइल यूज करना सही नहीं है. जब भी सुबह उठें तो पहले 10-15 मिनट खिड़की पास बैठें या फिर मेडिटेशन और योगा करें. इससे आपका मन शांत होगा और आप पूरा दिन रिलैक्स और पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे.

दिन में एक बार डिजिटल डिटॉक्स करें

दिनभर लैपटॉप या मोबाइल में आंखें गड़ाए रखने से आंखों के साथ ही मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. इसलिए आपको दिन में 1 समय ऐसा चुनना चाहिए, जिसमें आप करीब 30 तो मोबाइल, टीवी और लैपटॉप से से दूरी बनाएं. उस समय को किसी क्रिएटिव चीज में लगाएं. जैसे बुक पढ़ें, कुकिंग करें या फिर चुपचाप कहीं बैठ जाएं.

हर हफ्ते ‘मी टाइम’ जरूर प्लान करें

भले आपको पूरे दिन खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है. लेकिन हफ्ते में 1 दिन तो आप खुद को समय दे ही सकते हैं. इसलिए वीक में किसी भी दिन खुद के लिए सबकुछ करें. जैसे शॉपिंग चले जाएं, मूवी देखें या फिर किसी कैफे में जाकर फूड एंजॉय करें. इससे आप पूरी तरह से रिचार्ज हो जाएंगे.

काम के बीच में छोटे ब्रेक लें

पूरा दिन लगातार काम करने से शरीर के साथ ही दिमाग भी थक जाता है. इसलिए कोशिश करें की काम के बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें और उस ब्रेक में मोबाइल का इस्तेमाल न करें बल्कि खुद के बारे में सोचें. इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों एक्विट रहेंगे.

सेहत का रखें ध्यान

हेल्दी रहने के लिए हेल्दी खाना भी जरूरी है. दिनभर में एक मील ऐसी लें जो पोषक तत्वों से भरपूर हो. साथ ही कोई डिटॉक्स ड्रिंक पिएं. वर्कआउट करें, रोजाना नहीं कर पा रहे हैं तो हफ्ते में 3-4 दिन तो एक्सराइज या योग को समय दें.