Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...

सड़क पर सामान बेचने वाली लड़की का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप

किसी ने सही कहा है काबिलियत हालात नहीं देखती, और सपने कभी बड़े-छोटे नहीं होते. इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में कई अनसुनी कहानियां अब दुनिया के सामने आ रही हैं, जो दिल को छू जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों वायरल हो रही है एक सड़क पर सामान बेचने वाली लड़की की, सड़क पर टीश्यू बेचा करती थी, लेकिन आज उसका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग हैरान हैं.

जिस लड़की को कल तक लोग बिना देखे गुजर जाते थे, आज उसकी फोटो और वीडियो लाखों लोग देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मेकअप, फैशन और आउटफिट कैसे किसी को पूरी तरह बदल सकता है इस लड़की के ट्रांसफॉर्मेशन ने इसका सबूत पेश किया है. तो आखिर कौन है ये लड़की? कैसे हुआ उसका इतना बड़ा बदलाव? और किसने की उसकी मदद? आइए जानते हैं.

लड़की के ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जर्नलिस्ट कविश अजीज ने सड़क पर सामान बेचनी वाली लड़की का ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया है. उन्होंने लिखा की- ” यह सकीना है जो टिशु बेचती हैं. एक मेकअप आर्टिस्ट ने सकीना से पूछा कि अगर आपका मेकअप करना हो तो कौन सा लुक पसंद करेंगी. सकीना ने कहा कि वह ट्रैफिक लाइट पर टिशु बेचती हैं, और उनसे ऑफिस वाली लड़कियां ज्यादा टकराती हैं. ऐसे में वह ऑफिस लुक का मेकअप करवाना पसंद करेंगी. उसके बाद तो मेकअप आर्टिस्ट ने सकीना को ऐसा बना दिया जैसे किसी बड़ी कंपनी की मालकिन है”.

लुक में क्या-क्या है खास?

सकीना का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई कमाल का है. उनके मेकअप की बात करें तो सकीना डस्की स्टोन की हैं, जिससे उनका बेस भी उसी शेड का रखा गया है. मेकअप आर्टिस्ट ने सकीना के डस्की टोन को ब्राइट नहीं किया है जो बहुत अच्छी बात है. सकीना की आंखे पहले से ही काफी खूबसूरत हैं और ग्रे कलर की है. मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए ब्राउन स्मोकी आई लुक दिया है. पीच ब्लश, ग्लोसी ब्राउन लिस्पटिक से सकीना का लुक कंप्लीट किया गया है. बालों में कर्ल्स दिए हैं. आउटफिट की बात करें तो सकीना को ग्रे कलर का पैंट सूट पहनाया गया है, जिसमें वो बॉसी वाइब दे रही हैं.

डस्की टोन के लिए मेकअप टिप्स

डस्की टोन वाली महिलाओं के लिए मेकअप करते समय सबसे जरूरी है स्किन टोन को अपनाना और उसकी नेचुरल खूबसूरती को बरकरार रखना. हमेशा अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ ही फाउंडेशन लगाएं. लाइट शेड लगाने से मेकअप ग्रे हो सकता है. ब्लश के लिए पीच, टेराकोटा या डीप रोज शेड्स चुनें. आईशैडो में गोल्ड, ब्रॉन्ज, कॉपर और प्लम जैसे शेड्स लगाएं. लिपस्टिक के लिए डीप रेड, वाइन, चॉकलेट ब्राउन या बरगंडी कलर ट्राई करें.