Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
20 साल में चुराईं 100 से ज्यादा लग्जरी कारें, अलग-अलग राज्यों में करोड़ों में बेची… MBA ग्रेजुएट चोर... बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका पहलगाम हमला इंटेलीजेंस फेल्योर… राज्यसभा में बोले खरगे, नड्डा का जवाब- ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन आज ... बाढ़ से मची तबाही! शहर का Main रास्तों से टूटा संपर्क, मुश्किल में फंसे लोग पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासेः लुधियाना फायरिंग में कैलिफ़ोर्निया के गैंगस्टर का हाथ पंजाब के इस गांव में फैली बीमारी, 1 की मौत, दर्जनों लोग बीमार CM भगवंत मान आज देने जा रहे बड़ी सौगात, अपने हाथों बाटेंगे करोड़ों रुपये Punjab में चली ताबड़तोड़ गोलियां! बीच रास्ते घेर दिया वारदात को अंजाम पंजाब में इंसानियत फिर शर्मसार, इस हाल में मिला नवजात... फैली सनसनी पंजाब में बढ़ रही इस बीमारी के मरीजों की संख्या, लोगों से सावधान रहने की अपील

हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और बदलते मौसम में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है. मानसून में अक्सर हमने देखा है कि लोगों में हेयर फॉल की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, कभी-कभी बालों को ज्यादा बार धोने से भी बालों की हेल्थ पर असर पड़ता है. कुछ लोग बालों को गैप देकर धोते हैं, तो कुछ रोजाना ही बालों को धो लेते हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि हफ्ते में कितनी बार और कैसे बालों को धोना सेफ होता है? या लंबे समय तक बालों को न धोएं तो क्या होता है?

दरअसल, बाल धोने की सही फ्रीक्वेंसी न सिर्फ आपके बालों की बनावट पर निर्भर करती है, बल्कि आपके स्कैल्प की हेल्थ, ऑयल प्रोडक्शन और लाइफस्टाइल पर भी बेस्ड होती है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि स्कैल्प की सेहत को ध्यान में रखते हुए बाल धोने का सही तरीका क्या होना चाहिए, बार-बार धोने से कौन से नुकसान हो सकते हैं?

बाल धोने का सही शेड्यू क्या है?

पुरुष और महिलाओं के बाल धोने का तरीका और शेड्यूल अलग -अलग है. जैसे आमतौर पर देखा गया है कि पुरुष रोज ही नहाते वक्त बालों को पानी से गिला करते हैं. लेकिन महिलाएं बालों में पानी का इस्तेमाल तभी करती हैं जब उन्हें शैंपू करना होता है. ऐसे में बालों में शैंपू करने का अपना अलग-अलग शैड्यूल है. हालांकि, अगर आपकी स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली है, तो आपको बार-बार बाल धोने की जरूरत पड़ सकती है, वहीं अगर आपके बाल ड्राय या कर्ली हैं, तो बार-बार धोने से उनमें मौजूद नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता हैं. मौसम, एक्सरसाइज की मात्रा, डस्ट और पॉल्यूशन जैसे कई फैक्टर भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि एक्सपर्ट भी हर किसी के लिए एक जैसे नियम लागू नहीं करते, बल्कि स्कैल्प की जरूरत के हिसाब से हेयरवॉश रूटीन तय करने की सलाह देते हैं.

लंबे समय तक बाल न धोने से क्या होता है?

हेल्थलाइन के मुताबिक, रोजाना बाल धोने से बालों के सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसे बाल रूख, बेजान और कमजोर हो सकते हैं. लेकिन वहीं, अगर आप बालों को बहुत कम धोते हैं तो ये भी समस्या की वजह बन सकता है. जैसे बालों को कम धोने से बालों में डैंड्रफ से लेकर खुजली की समस्या हो सकती है. इसके अलावा अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक नहीं धोते हैं तो ये स्कैल्प में बदबू का कारण बन सकता है. भले ही आप कोई खुशबूदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हो.

ड्राई हेयर वालें हफ्ते में कितनी बार धोएं बाल?

हफ्ते में कितनी बार बाल धोना है ये हमारी बालों की हेल्थ पर निर्भर करता है. लेकिन अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो आप हफ्ते में 1 बार बाल धोएं तो बेहतर हैं. इससे बाल कम ड्राई होंगे और उसमें मॉइस्चर बना रहेगा. खासकर जिन लोगों के बाल केमिकल ट्रीटमेंट से गुजरे होते हैं या जिनकी उम्र ज्यादा होती है, उनके बाल आमतौर पर रूखे हो जाते हैं. ऐसे में अगर वो एक हफ्ते तक बाल नहीं धोते, तो इससे उनके बालों की नमी बनी रह सकती है और ड्रायनेस से बचाव हो सकता है.

कितने समय तक बिना बाल धोए रह सकते हैं?

फिलहाल, इसके लेकर अभी तक कोई रिसर्च सामने नहीं आई है कि कितने दिन तक बिना बाल धोएं रहा जा सकता है. क्योंकि सभी के बालों की हेल्थ और लाइफस्टाइल अलग-अलग होती है. कुछ लोग 1 दिन छोड़कर बाल धोते हैं तो कुछ हफ्ते में 2 बार. ऐसे में आप अपनी बालों की हेल्थ और टाइप को देखते हुए बालों की केयर कर सकते हैं.