Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

कैटरीना कैफ की तरह रहेंगी फिट, 40 के पार जाते ही रोजाना करें ये 4 योगासन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने टोन्ड फिगर और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. कैटरीना आज यानी 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. कैटरीना अपनी फिटनेस से अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. अगर आप भी 40 पार चुकी हैं और कैटरीना की तरह फिट दिखना चाहती हैं तो हम आपको ऐसे 4 योगासन बताएंगे, जिसे रोजाना करके आप भी जवां दिख पाएंगी.

फिट रहने के लिए योग करना एक शानदार तरीका है. खासकर जब आप 40 पार कर लेती हैं तो तनाव और चिंता के कारण कई बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप रोजाना योग करेंगी तो आपके शरीर को मजबूती मिलेगी. योग करने से रात को अच्छी नींद भी आएगी. यह स्वस्थ्य रहने ले लिए बहुत जरूरी है. बढ़ती उम्र को आप योगा के जरिए एक नेचुरल तरीके से कम कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन भी ग्लो करेगी और फिगर भी शेप में आ जाएगा. जानिए ऐसे 4 योगासन जो 40 की उम्र में भी 25 साल वाला एहसास करवाएंगे.

1. भुजंगासन करें तनाव कम

इसे कोबरा पोज भी कहा जाता है. जो भी महिलाएं कमर में दर्द, गर्दन में दर्द या बढ़ती उम्र में वजन बढ़ने से परेशान रहती हैं, उन्हें ये आसन जरूर करना चाहिए. इसे करने से बीमारियां दूर होंगी और वजन भी घटेगा. ये आसान आपके किडनी,लिवर और फेफड़ों को भी स्वस्थ बनाता है.

2.सेतुबंधासन करें और पेट की बीमारियों को कहें अलविदा

पहले इसका मतलब समझें, यह दो शब्दों से मिलकर बना है. सेतु और बांध का मतलब होता है पुल. इसलिए इसे अंग्रेजी में ब्रिज पोज भी कहते हैं. अगर आप रोजाना इस आसन को करेंगे तो आपको पेट की बीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी.इसके अलावा इसके बहुत फायदे हैं. जैसे कि मासिक धर्म के दर्द से राहत और ये आपके फेफड़ों को भी खोलता है.

3.पाचन सुधारेगा पश्चिमोत्तानासन आसन

इस आसन को अंग्रेजी में सीटेड फॉरवर्ड बेंड कहते हैं. पाचन को सुधारने के अलावा ये आसम आपके पैरों और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. 40 पार करने के बाद ज्यादातर महिलाओं को पीठ और पैरों में दर्द की शिकायत रहती है.रोजाना नियमित तौर पर इस आसन को करने से उन्हें इससे भी मुक्ति मिलेगी.

4.रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाएगा अधोमुख श्वानासन

इस आसन को अंग्रेजी में डाउनवर्ड-फेसिंग डॉग कहते हैं. इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इस आसन में कुत्ते की तरह बॉडी शेप होती है. ये आसन आपके स्ट्रेस को दूर करेगा साथ ही इससे आपकी रीढ़ की हड्डी भी मजबूत होगी। इसे नियमित तौर पर करने से आपकी बॉडी को एक परफेक्ट शेप मिलेगा.

ध्यान रखें, योगा के साथ-साथ एक अच्छी डाइट का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. अगर आप पोषण से भरपूर डाइट लेंगे तो योगा करने का लाभ बढ़ जाएगा.