Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

ब्लो ड्राई करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान

अक्सर कुछ लोग बालों को सुखाने या उन्हें मैनेजेबल बनाने के लिए ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करते हैं. बालों को ब्लो ड्राई करने से वो काफी स्ट्रेट और बाउंसी हो जाते हैं. लेकिन अगर ब्लो ड्राई करते समय कुछ बातों का ख्याल न रखा जाए तो इसका असर आपके बालों की हेल्थ पर पड़ सकता है. कई बार कुछ लोग बिना हीट प्रोकेटक्टर इस्तेमाल किए ही बालों में ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं.

वहीं, ऐसी ही कई और गलतियां हैं जो अक्सर लोग ब्लो ड्राई करते वक्त करते हैं. अगर आप भी इन्हीं गलतियों को दोहरा रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन सी हैं वो गलतियां जो बालों में ब्लो ड्राई करते वक्त नहीं करनी चाहिए और इनका बालों पर क्या नुकसान होता है.

बहुत ज्यादा गीले बालों को ब्लो ड्राई करना

अक्सर लोग गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. गीले बालों में ब्लो ड्राई करने से बाल डैमेज हो सकते हैं. इसलिए हमेशा तब ही ब्लो ड्राई करनें जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं. साथ ही बालों को कंघी से सुलझाते रहें इससे बाल कम टूटते हैं और बाल ज्यादा स्ट्रेट होते हैं.

बहुत ज्यादा ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई करना

जैसे कुछ लोग बहुत ज्यादा गीले बालों में ब्लो ड्राई करते हैं. वैसे ही कुछ लोग बहुत ज्यादा ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई कर लेते हैं. अगर आप ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई करेंगे तो इससे उनके डैमेज होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है और बाल और ज्यादा रूखे-बेजान लग सकते हैं. इसलिए हमेशा थोड़े गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करें.

स्कैल्प के पास ब्लो ड्राई करना

हमेशा कहा जाता है कि जब भी किसी हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों में करें तो इसे जड़ों से दूर रखना चाहिए. ब्लो ड्राई करते वक्त भी स्कैल्प को बचाना चाहिए. इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं , जिससे हेयर फॉल हो सकता है या बढ़ सकता है. साथ ही बाल ड्राई भी हो सकते हैं.