Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

राजा के भाई ने लगाए कई आरोप… अब सोनम के भाई जाएंगे शिलॉन्ग, बहन से करेंगे ये सवाल

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक के बाद एक शिलॉन्ग पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी के परिजनों के द्वारा अलग-अलग तरह के बयान जारी किए जा रहे हैं. अब दोनों परिवार एक-दूसरे के खिलाफ भी बयानबाजी कर रहे हैं. दोनों परिवार एक दूसरे के खिलाफ बातें कर रहे हैं. आने वाले वक्त में भी दोनों परिवार एक-दूसरे पर बड़े आरोप लगा सकते हैं.

दो दिन पहले राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा था कि अगर सोनम का पिंडदान करना होता, तो उसका परिवार अब तक कर चुका होता. विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता था लेकिन वह कई बातें अभी तक छिपा रहे हैं. इसलिए वह सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं. विपिन ने गोविंद पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया और कहा कि गोविंद एक बिजनेसमैन है और जानता है कि कैसे परिवार के साथ खेला जाता है. विपिन ने आशंका जताई है कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद ही राज से शादी की होगी.

राजा के भाई ने दागे कई सवाल

विपिन ने ये सवाल भी उठाया कि सोनम के माता-पिता ने अब तक यह क्यों नहीं कहा कि उनकी बेटी गुनहगार है. वहीं सृष्टि द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने पर भी विपिन ने कहा कि उसे यह कहा गया था कि ऐसे वीडियो केस को प्रभावित कर सकती है. विपिन ने साफ तौर पर कहा कि अब नार्को टेस्ट की मांग को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. वही राजा के भाई विपिन ने कहा कि एक मंगलसूत्र हमारी तरफ से दिया गया. जबकि दूसरे मंगलसूत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

गोविंद और विपिन आमने-सामने

वही राजा के भाई विपिन ने जिस तरह से सोनम के परिजनों के खिलाफ मोर्चा खोला उसके बाद सोनम के भाई गोविंद ने भी सामने आकर विपिन के कई सवालों के जवाब दिए हैं. वहीं सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने एक बड़ा दावा किया है कि उनके पास सोनम का केस लड़ने के लिए देश भर के कई वकीलों के फोन आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी वकील को हायर नहीं किया है. जिस तरह से गोविंद मीडिया के सामने आकर सोनम को लेकर बातें कर रहे हैं उसके कई मतलब भी निकाले जा रहा हैं.

सोनम से मिलने जाएंगे गोविंद

पिछले दिनों भी गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह सोनम से एक बार मुलाकात करने के लिए शिलॉन्ग जाएंगे. शिलॉन्ग जाने पर वह सोनम से मुलाकात करेंगे और सोनम से वह एक बार पूछना चाहते हैं कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की? यदि सोनम इस दौरान उन्हें सब सच बता देती है तो आगे उन्हें क्या करना है उसका फैसला किया जाएगा. फिलहाल जिस तरह से गोविंद ने तमाम तरह की बातें कहीं हैं इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोविंद जल्द ही सोनम से मिलने के लिए जा सकते हैं.