Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

पूजा जाटव ने तो ससुर को भी नहीं बख्शा, 2 पति और जेठ ही नहीं… इनसे भी थी अलग लेवल की लव स्टोरी

पूजा जाटव… इस नाम से इस वक्त देश को हैरान-परेशान करके रख दिया है. इस शातिर महिला के दो पति थे, जेठ से भी अफेयर था. लेकिन यही नहीं, अब खुलासा हुआ है कि इसकी तो ससुर से भी अलग लेवल की लव स्टोरी चल रही थी. ससुर को भी इसने अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. ये दिखने में जितनी मासूम लगती है, कारनामे उससे कहीं ज्यादा खतरनाक निकले इसके. पूजा ने पिछले कुछ सालों में कई सनसनीखेज कांड किए और इन सबका खुलासा तब हुआ जब 24 जून को उसकी सास की हत्या कर दी गई

मध्य प्रदेश से सटे यूपी के झांसी के तहरौली इलाके में 60 साल की सुशीला देवी की हत्या बेहोशी का इंजेक्शन और गला दबाकर कर दी गई थी. घर से गहने भी गायब थे तो पुलिस ने शुरुआत में इसे लूट और विरोध करने पर हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की. लेकिन जल्द ही कहानी पूरी तरह पलट गई. शंका होने पर पुलिस ने सुशीला देवी की बहू पूजा जाटव से पूछताछ की और फिर उसका कबूलनामा सुनकर दंग रह गई.

पहली शादी और फिर पति पर गोली

29 साल की पूजा जाटव की करीब 11 साल पहले मध्य प्रदेश में ही हुई थी. यह लव मैरिज थी. दोनों के बीच कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन पति की कमाई कम थी और पूजा की जरूरतें ज्यादा. इसलिए दोनों में अनबन शुरू हो गई. झगड़े बढ़ने लगे. आरोप है कि पूजा ने पति की हत्या की सुपारी दे डाली. उसके पति पर गोली चलाई गई लेकिन उसकी जान बच गई. उसने पूजा पर केस कर दिया. पूजा कुछ दिन जेल में भी रही और फिर जमानत के बाद कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने लगी.

कोर्ट में मिला नया प्यार

कोर्ट आते जाते उसकी मुलाकात झांसी के रहने वाले कल्याण से हुई. कल्याण पर भी कई मुकदमे दर्ज थे. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया. जाति अलग होने और पूजा का तलाक लंबित होने की वजह से दोनों ने शादी नहीं की लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों छह साल तक साथ रहे, लेकिन फिर कल्याण की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. पूजा एक बार फिर अकेली हो गई और उसे अपने भविष्य की चिंता सताने लगी.

कल्याण के बड़े भाई से कर ली शादी

पूजा ने कल्याण के परिवार से संपर्क किया और दोनों के बीच रिश्ते की दुहाई देकर गुजारा मांगा. कल्याण के बड़े भाई संतोष और पिता अजय सिंह पूजा का भरण-पोषण इस शर्त पर करने को राजी हुए कि वह उनके घर में रहे. पूजा उनके साथ रहने की तैयार हो गई. पूजा झांसी में अब कल्याण के घर आ गई. लेकिन कुछ समय बाद उसकी नजदीकी कल्याण के बड़े भाई यानी जेठ संतोष के साथ बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों इतने करीब आ गए कि पहले से एक बच्चे के बाप संतोष ने पूजा से भी शादी कर ली. इस वजह से उसकी पहली पत्नी नाराज रहने लगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि पूजा का अपने जेठ के बाद ससुर के साथ भी संबंध बन गया था. पूजा और संतोष की एक बेटी भी हुई.

जमीन बेचना चाहती थी पूजा पर सास थी रोड़ा

अब पूजा कल्याण के हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचना चाहती थी. इसके लिए संतोष और अजय राजी भी हो गए. लेकिन पूजा की सास सुशीला तैयार नहीं थी. उसने जमीन बिक्री का विरोध किया. इसके बाद पूजा ने सास को रास्ते से हटाने का फैसला किया. पूजा ने कबूल किया कि उसने हत्या की साजिश के तहत बहन से संपर्क किया और उसे अपने प्रेमी के जरिए इसे अंजाम देने को कहा. पूजा ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को आधे जमीन का पैसा देने का लालच दिया.

सास का मर्डर और फंस गई पूजा

24 जून को पूजा की बेटी का बर्थडे था. इसके लिए उसने संतोष और ससुर अजय को ग्वालियर बुला लिया. दोनों वहां पहुंचे तो पूजा ने बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल को झांसी भेजकर सास का मर्डर करा दिया. हत्या की खबर सुनकर संतोष और अजय तुरंत झांसी आए. यहां पहला शक संतोष की पहली पत्नी पर जाहिर किया गया जो कुछ महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. सास की हत्या की बात सुनकर वह भी झांसी आ गई, लेकिन पूजा नहीं थी. पुलिस को पूछताछ के दौरान संतोष और अजय ने बताया कि वह ग्वालियर अपनी बहू पूजा के पास गए थे. लेकिन पूजा के यहां नहीं आने पर पुलिस को उस पर पहला शक हुआ. जब पूजा से पूछताछ की गई और तकनीकी सबूत जुटाए गए तो वह टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी कहानी सुनाईय. पुलिस ने पूजा की बहन कामिनी को गिरफ्तार कर लिया. उसका प्रेमी अनिल भी एक एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया. उसके कब्जे से 8 लाख के गहने भी बरामद हो गए हैं, जो वह हत्या के बाद लेकर भागा था.