Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

रामगढ़ : क्या 80 लाख रूपये के ठगी के शिकार हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई रविंद्र साहू !! एफआईआर किस किस पर हुआ…. और ठगी का मुख्य कारण क्या रहा ! जाने पूरी बात…..

क्या है मामला

रामगढ़ शहर के रांची रोड स्थित प्रतिष्ठित व्यवसाई रविंद्र साहू ने रामगढ़ थाना मे आवेदन प्रथमिकी दर्ज कराई है दर्ज प्रथमिकी मे रविन्द्र साहू द्वारा कहा गया है की मुझे झांसा, विश्वास में लेकर मदद के नाम पर धोखाधड़ी कर अगल-अलग बैंक खातों में पैसों का ठगी करने तथा पैसों की मांग करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी के रूप में और पैसों की मांग करने, नही देने पर पत्नी एवं बेटी को उठा लेने की धमकी देने के सबंध मे प्रथमिकी दर्ज कराई गई है

दर्ज प्रथमिकी मे क्या लिखा है रविन्द्र साहू ने…
रामगढ़ थाना मे क्षेत्र के मरार के रहने वाले रविन्द्र साहू ने रामगढ़ थाना मे अपने साथ हुए धोखाधड़ी पर प्रथमिकी दर्ज कराई है उनके अनुसार
05.03.2025 को मोबाईल नं0-9123477557 से मेरे मोबाईल नम्बर 9199702067 पर फोन आया और कहा गया कि मैं अनिकेत बोल रहा हूँ, पहचाने उसके बाद मुझसे कहा गया कि अबतक जो पैसा दिये हो वो बहुत कम है उससे काम नहीं चलेगा, अब तुम्हे मुझे रंगदारी के तौर पर एक करोड़ रूपया देना होगा नहीं तो तुम्हारे पुरे परिवार का कुंडली निकलवा कर रखे हैं तुम्हारी दो बेटियों है जो अगल-अगल स्कूल में पढ़ती है. तुम्हे तथा तुम्हारे पुरे परिवार का अपहरण कर जान से मारकर तुम लोगों का लाश दफन कर दिया जायेगा,इसलिए जैसे-जैसे कहता हूँ तुम मुझे रूपया देते रहो तो तुम लोगों की जान बची रहेगी। इसके अगले दिन अनिकेत वर्मा ने मुझे कुछ बैंक एकाउंटस् और क्यू०आर०/ यु०पी०आई० कोड भेजा जिसकी सूची साथ सलग्न है। अनिकेत वर्मा सभी बैंक खातों में रूपया भेजने को कहा और साथ ही धमकी दिया कि अगर इस बात की खबर पुलिस प्रशासन को दिया तो जान से हाथ धो बैठोगे। दिनांक 06.03.2025 से दिनांक 22.03.2025 के बीच अनिकेत वर्मा के द्वारा दिये गये विभिन्न बैंक खातों / क्यू०आर० कोड / यु०पी०आई० कोड में अनिकेत वर्मा, आकाश कुमार, सुरज कुमार साव, कोमल कुमारी, सन्नी रवानी के पास अपने बैंक खाता, अपने परिवार के सदस्यों का बैंक खाता तथा अपने कुछ दोस्तों, परिचित लोगों के बैंक खातों से विभिन्न तिथियों को रूपयों का ट्राजेक्सन एवं क्य०आर० / यु०पी०आई० कोर्ड के माध्यम से लगभग 75-80 लाख रूपया रंगदारी के तौर पर दे चुका हूँ। मेरे परिवार के सदस्यों, दोस्तों एवं परिचित लोगों से इस संबंध में पुछताछ करने पर स्वतः स्पष्ट हो जायेगा। भेजे गये रूपयो की तिथि वार विवरणी अगल से सूचीबद्ध कर साथ संलग्न कर रहा हूँ। बाकी की विवरणी जांच एवं अनुसंधान के क्रम में उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद मैं अपने स्तर से बैंकों में सपर्क कर भेजे गये रूपयों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया तो मुझे पता चला है कि मुझसे ठगी किया गया पैसों को अनिकेत वर्मा, आकाश कुमार, सुरज कुमार साव, कोमल कुमारी, सन्नी रवानी एवं नंदनी साव के द्वारा किसी अन्य व्यवसाय में लगाया गया है। साथ ही यह भी पता चला कि मुझसे लिये गये पैसों को वह हाल ही में श्री हरणा नामक अस्पताल में समावेश किया है और उसी पैसों को गाडी, मोबाईल फोन, सोने-चांदी के जवरातों में भी निवेश कर उसका इस्तेमाल कर रहा है। मुझे यह भी पता चला है कि अनिकेत वर्मा, आकाश कुमार, सुरज कुमार साव, कोमल कुमारी, सन्नी स्वानी एव नंदनी साव सभी लोग काला रंग की XUV300 रजि० नं0-JH10CU-0501 से घुमते-फिरते है तथा मेरे पैसों का इस्तेमाल वे लोग यह गाडी खरीदने में भी किये होंगे। वे सभी लोग काफी शातिर किस्म के अपराधी है, वह मुझसे ठगी किये गये पैसों को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर चुके होगें या निकाल अपने-अपने घरों में रखे होंगे। इनलोगों के द्वारा ठगी एवं भयादोहन साथ ही अमानत में खयानत के हिसाब से पैसे का जो ठगी कर जो समान, गाडी या अन्य चीज जो लिया गया है उसमें भी दस्तवेजी छेड़छाड़ की गई है

श्रीमान् उपरोक्त रंगदारी के रूपये भेजने के बाद भी अनिकेत वर्मा और उसके गुगों के द्वारा फोन कर मुझे रूपयों की मांग की जा रही है और रूपया नही देने पर मेरी पत्नी एवं दोनों बेटियो का अपहरण कर जान से मार डालने की धमकी दी जा रहीं है. इससे मेरा पूरा परिवार डर और भय के माहौल में जिंदगी जी रहा है अब मेरे पास इतने रूपयें नहीं है कि उनकी इस मांग को पुरा कर सकूँ। डर से मेरा घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। में और मेरा परिवार अनिके वर्मा एवं उसके गुर्गे आकाश कुमार सुरज कुमार साव, कोमल कुमारी, सन्नी रवानी, नंदनी साव एवं अन्य के द्वारा अपराधिक षडयंत्र के तहत् किये जा रहे उत्पीडन एव भयादोहन से तंग आ चुका हूँ और पुरी हिम्मत करके प्रशासन शरण में आया हूँ। कृपा करके हमारी मदद की जाए।

अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों का तत्काल संज्ञान लेकर मेरी तथा मेरे परिवार के जानों माला रक्षा की जाए तथा अनिकेत वर्मा एवं उसके गुर्गों आकाश कुमार, सुरज कुमार साव, कोमल कुमारी, सन्नी रवानी, न साव एवं अन्य के विरूद्ध उचित कानुनी कार्रवाई करने की कृपा की जाय

कब कब कितने रूपये भेजे गए खातों मे
दर्ज प्रथमिकी मे विभिन्न बैंक खातों एवं क्यू० आर० / यूं पी आई कोड की विवरणी है जिस्म भेजे गए रुपए की तिथिवार विवरणी है.

आखिर रामगढ़ थाना में दर्ज FIR में क्यों नहीं लिखा गया है कि किस तरह की मदद के लिए रविंद्र साहू ने उन लोगों को रुपए दिए हैं इसका जिक्र कहीं भी नहीं किया गया है पूरे घटनाक्रम के परत दर परत खुलेगी राज सूत्रों के हवाले से………