Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा सीख रहे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे "अशहदु अल्लाह इल्लाह" हज़ारीबाग मे बड़ा सडक हादसा 2 की मौत आधा दर्जन घायल झारखण्ड : आतंकी हमले के खिलाफ, गुस्से से उबला झारखण्ड 5 दिनों से लापता 7 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या, सिर, पैर, हाथ को धर अलग कर फ़ेंका जान पर बनी गाली गलौज, गुस्साई पत्नी ने पत्थर से कुछ कर की अपने पति की हत्या रिश्वतखोर रोजगार सेवक को ACB टीम ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार थैंक यू पाकिस्तान लिखने वाला युवक गिरफ्तार,पहलगांव कश्मीर पर आतंकी घटना के बाद सोसल मिडिया x पर की ग... पहलगाम में IB अधिकारी की मौत, मूलतः बिहार के रहने वाले थे मनीष रंजन पहलगाम में IB अधिकारी की मौत, मूलतः बिहार के रहने वाले थे मनीष रंजन ज्वेलर मालिक को लिफ्ट देना पड़ा महँगा बदमाशो ने एक लाख नगद और 4 लाख की ज्वेलरी लूटी

बिहार झारखंड के कई ठिकानो पर ED की छापेमारी,भारी नकदी के साथ कई दस्तावेज मिलने की संभावना

बिहार झारखंड के कई ठिकानो पर ED की छापेमारी,भारी नकदी के साथ कई दस्तावेज मिलने की संभावना

रांची : बिहार झारखण्ड के कई इलाकों मे ED की रेड के बाद हरकम्प मची है.यह छापेमारी, वन भूमि घोटाले मे की गई है.प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दोनों राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है बताया जाता है की यह कार्रवाई बोकारो के मौजा टेटुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि के कथित फर्जी अधिग्रहण और अवैध बिक्री से जुड़े घोटाले की जांच को लेकर की गई है

क्या है मामला

सूत्र की माने तो बोकारो जिले के मौजा टेटुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि को फर्जी दस्तावेजों के जरिए अधिग्रहित को बेचे जाने का मामला  है। ED को शक है कि इस अवैध लेनदेन से उत्पन्न धन को मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से विभिन्न प्रोजेक्ट्स मे इसका निवेश किया गया है

बिहार के दो शहरों मे भी हुई छापमारी

बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में कंपनी के कई ठिकानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी मे छापमारी की गई

रांची मे हुई छापमारी

ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है जिसमे रांची के लालपुर, कांके, और हटिया जैसे प्रमुख इलाकों में एक कंसट्रक्शन कंपनी के दफ्तरों और उससे जुड़े लोगों के आवास पर छापमारी की गई लालपुर के हरीओम टावर के पास की एक कंसट्रक्शन कंपनी के दफ्तर, कांके में पंचवटी रेजिडेंसी के एक फ्लैट, और हटिया में एक प्रमुख बिल्डर के आवास पर छापमारी जारी है

धनबाद मे भी हुई छापमारी

धनबाद में ईडी की टीम ने दो जगह धनबाद रजिस्टार रामेश्वर सिंह के हीरापूर आवास और डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के बाबूडीह अपार्टमेंट में छापमारी हुई रामेश्वर सिंह पर आरोप है बोकारो में रजिस्टार के पद में रहते हुए कई बिल्डरों को सरकारी जमीन को रजिस्ट्री करने का आरोप है.वही धनबाद के डीटीओ दिवाकर सीधी द्विवेदी काके में सीओ के पद पर रहते जमीन में हेरा फेरी का आरोप है

बोकारो मे भी हुई छापमारी

चास अंचल कार्यालय से निकली ED की छापमारी ख़त्म हो चुकी है सूत्र की माने तो कई कागजातों को जप्त कर लाल कपड़े में ED अपने साथ ले गई है बताया जाता है की तेतुलिया वन भूमि मामले से जुड़े दस्तावेज हो सकते है.उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू के घर,रैयत इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन
के उकरीद स्थित घर, तेतुलिया में जमीन पर स्थित कार्यालय, सहित अन्य जगहों पर छापेमारी हुई है.तेतुलिया मौज स्थित खाता नंबर 59 प्लॉट नंबर 450- 426 के कुल रकवा एक एकड़ तीन डिसमिल जमीन के फर्जीवड़े से जुडा है