Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
जाति जनगणना का ऐलान कर....मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी -- सुशांत पाण्डेय सांस नहीं ले पा रहे है.. हमें बचा लीजिए रामगढ़ मे बिहार फाउंड्री के प्रदुषण के खिलाफ सांकेतिक धरना सु... चोरी गुम हुई 21 मोबाईल फोन पुलिस ने लौटाए लोगों के चेरहे पर आई मुस्कान झारखण्ड मे ब्रजपात का कहर, रामगढ़ लातेहार मे 2 की मौत 6 घायल दिनदहाड़े रांची के ज्वेलरी दुकान मे नकाब पोस अपराधिओ ने बोला धावा, लाखो के आभूषण लेकर हुए फरार बिहार फाउंड्री के प्रदुषण से आजादी चाहिए सुविधाओ की भीख नहीं.....सांस नहीं ले पा रहे है हमें बचा लीज... बाराती मे नाच देखने के दौरान मारपीट, दुल्हन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत ताहिर संगठन से जुड़े 5 गिरफ्तार, विदेशी फंड से झारखण्ड के धनबाद मे तेजी से ... बिहार मे तेज रफ़्तार कहर,वैशाली मे पिकअप ने 5 को रौंदा 1 की मौत लातेहार मे हथियार बंद नक्सली का तांडव, कार्यरत मजदूर को मारी गोली,जेसीबी को किया आग के हवाले

चोरी गुम हुई 21 मोबाईल फोन पुलिस ने लौटाए लोगों के चेरहे पर आई मुस्कान

रामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता खोए हुए 21 मोबाइलों को किया बरामद

रामगढ़: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन को लेकर जनता लगातार पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार (भा.पु.से.) से संपर्क कर रही थी और अपने खोए हुए मोबाइल की बरामदगी की मांग कर रही थी। जनता की इस चिंता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के प्रभारी पु.नि. रजत कुमार को निर्देशित किया कि वे मोबाइल गुम होने के मामलों की तकनीकी जांच करें और उन्हें बरामद करें।

तकनीकी शाखा की टीम ने जिले के सभी थानों से मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट इकट्ठा कर तकनीकी विश्लेषण शुरू किया। जांच के दौरान कुल 21 मोबाइल सक्रिय अवस्था में पाए गए। जब इन मोबाइलों की टावर लोकेशन निकाली गई, तो यह पाया गया कि ये मोबाइल अलग-अलग क्षेत्रों में, यहां तक कि कुछ रामगढ़ जिला के बाहर जैसे राँची, हजारीबाग और बोकारो में भी उपयोग हो रहे थे।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं, जिन्होंने रामगढ़ सहित अन्य जिलों में जाकर छापामारी की और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुल 21 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

यह उपलब्धि रामगढ़ पुलिस  तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। खोए हुए मोबाइल की वापसी से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और भी मजबूत हुई है।

रामगढ़ पुलिस का यह प्रयास न केवल सराहनीय है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा है।