रामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता खोए हुए 21 मोबाइलों को किया बरामद
रामगढ़: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन को लेकर जनता लगातार पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार (भा.पु.से.) से संपर्क कर रही थी और अपने खोए हुए मोबाइल की बरामदगी की मांग कर रही थी। जनता की इस चिंता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के प्रभारी पु.नि. रजत कुमार को निर्देशित किया कि वे मोबाइल गुम होने के मामलों की तकनीकी जांच करें और उन्हें बरामद करें।
तकनीकी शाखा की टीम ने जिले के सभी थानों से मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट इकट्ठा कर तकनीकी विश्लेषण शुरू किया। जांच के दौरान कुल 21 मोबाइल सक्रिय अवस्था में पाए गए। जब इन मोबाइलों की टावर लोकेशन निकाली गई, तो यह पाया गया कि ये मोबाइल अलग-अलग क्षेत्रों में, यहां तक कि कुछ रामगढ़ जिला के बाहर जैसे राँची, हजारीबाग और बोकारो में भी उपयोग हो रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं, जिन्होंने रामगढ़ सहित अन्य जिलों में जाकर छापामारी की और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुल 21 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
यह उपलब्धि रामगढ़ पुलिस तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। खोए हुए मोबाइल की वापसी से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और भी मजबूत हुई है।
रामगढ़ पुलिस का यह प्रयास न केवल सराहनीय है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा है।