Dainik State : हज़ारीबाग
हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अपराधियों का आतंक,6 वहांन और एक जनरेटर को किया कि हवाले लेवी को लेकर घटना को दिया अंजाम
झारखण्ड: हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के गोजलपुरा पंचायत की घटना है जहां जोड़ा काठ में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था गोदलपुरा से चरही तक हो रहे रोड निर्माण मे कई गाड़िया और कार्यरत मजदूर थे तभी हथियार बंद अपराधियों सड़क निर्माण में लगी छह वाहन और एक जनरेटर को आग के हवाले कर दिया जिसमें दो जेसीबी दोहाईवा एक ग्रेटर एक जनरेटर और एक पानी का टंकी शामिल है.
लवी को लेकर हुई वारदात
संभावना जताई जा रही है की लवी को लेकर नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि घटनास्थल से किसी भी नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुई है और ना ही इस घटना में शामिल अपराधियों ने घटना के पीछे की मनसा को पर्चा में लिखकर छोड़ा है हालांकि जानकार बताते हैं कि करोड़ों रुपया के लागत से गोदल पूरा से चरही तक सड़क निर्माण चल रहा था ऐसे में लवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया होगा हालांकि इस पूरे मामले पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि इस वारदात में कौन लोग शामिल है
दहशत का माहौल
अचानक आग की उची लपटों को देख कर कार्यरत मजदूर और मुंशी वहां से भाग खड़े हुए आसपास के गांव में भी घटना के बाद दहशत का माहौल है फिलहाल सड़क निर्माण कार्य बाधित है क्योंकि वहां कार्य करने वाले मजदूर जान माल के डर से काम नहीं करना चाहते हैं
करोड़ों का हुआ नुकसान
अपराधियों ने 6 वहांन और एक जनरेटर को आज के हवाले कर दिया है जेल वहां में दो जेसीबी दो हाईवे एक पानी टंकी और एक जनरेटर शामिल है अगर इसके मूल्य का आकलन करें तो इनकी कीमत 3 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है