Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

यूनुस करेंगे इस्तीफे का ऐलान या टल गया सियासी संकट… आज घर पर फिर बुलाई बैठक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को लेकर राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. देश में अस्थिरता का माहौल है और तमाम राजनीतिक दल उनकी अगुवाई पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच, यूनुस ने आज फिर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. क्या यह बैठक उनके इस्तीफे का मंच बनेगी या बांग्लादेश एक नए राजनीतिक फार्मूले की ओर बढ़ेगा? यही सवाल अब पूरे देश में चर्चा का विषय है.

मोहम्मद यूनुस ने यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक आंतरिक बैठक में साफ कहा था कि अगर देश में सुधार संभव नहीं, तो इस पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं. इस बयान के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, तो वहीं ढाका की सड़कों पर यूनुस के समर्थन में पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं.

यूनुस के घर पर बड़ी बैठक

बैठक को लेकर खास बात यह है कि इसमें उन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है, जिन्होंने जुलाई में हुए जनआंदोलन का समर्थन किया था. यह बैठक यूनुस के जमुना स्थित आवास पर होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में यूनुस न केवल अपना रुख साफ करेंगे, बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि आगामी आम चुनावों को लेकर अंतरिम सरकार की रणनीति क्या होगी.

कई पॉलिटिकल पार्टियों से भी बैठक

इधर बीएनपी (BNP) जैसी बड़ी विपक्षी पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे यूनुस का इस्तीफा नहीं चाहते, लेकिन समय से पहले चुनाव कराने के पक्ष में हैं. वहीं, यूनुस ने शनिवार को भी अंतरिम सरकार के सलाहकारों के साथ एक बंद कमरे की बैठक की. इसके बाद शाम को उन्होंने बीएनपी और जमात प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका कि यूनुस पद पर बने रहेंगे या नहीं.

सियासी संकट टलेगा या और गहराएगा

सियासी हलचल के बीच यह सवाल और भी गहराता जा रहा है कि क्या यूनुस देश को चुनाव की ओर ले जाने में सक्षम हैं या फिर राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ेगा. बैठक के बाद स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकती है, लेकिन फिलहाल अनिश्चितता और बेचैनी का माहौल बना हुआ है.

अब सबकी निगाहें रविवार की बैठक पर टिकी हैं. क्या यूनुस इस्तीफे का ऐलान करेंगे या कोई नया राजनीतिक फार्मूला सामने आएगा? क्या बांग्लादेश में सियासी संकट टलेगा या और गहराएगा? इन तमाम सवालों के जवाब आज की बैठक से मिल सकते हैं.