Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत

भारतीय क्रिकेटर यश दयाल बड़ी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत FIR हुई है. IPC की ये धारा गैर-जमानती है. इसके तहत यश दयाल को 10 साल की जेल भी हो सकती है. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीड़ित लड़की ने यश दयाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को ये भी बताया कि शादी के नाम पर यश दयाल ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लड़की ने अपने आरोपों के संदर्भ में व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो जैसे सबूत भी पेश किए हैं, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है.

यश दयाल को हो सकती है जेल

पुलिस ने फिलहाल यश दयाल पर लगाए पीड़िता के आरोपों की जांच शुरू नहीं की है. पुलिस की कार्रवाई पीड़िता के मेडिकल टेस्ट होने और मजिस्ट्रेट के सामने कानूनी तौर पर उसके बयान के दर्ज के बाद ही शुरू होगी. पुलिस की कार्रवाई के तहत यश दयाल गिरफ्तार भी हो सकते हैं. जांच में अगर यश दयाल पर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं और वो दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है.

पीड़िता ने आरोपों में इन बातों का भी किया जिक्र

पीड़ित लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली बताई जा रही है. उसने पुलिस में यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए बताया कि वो क्रिकेटर के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थी. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने ये भी दावा किया है कि यश दयाल के परिवार वालों ने भी उसे शादी का आश्वासन दिया है. उसका यश दयाल के घर आना-जाना लगा रहता था. हालांकि, अभी तक ना तो यश दयाल और ना ही उनके परिवार की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने आया है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है.

यश दयाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कपाने के लिए पीड़ित लड़की ने पहले 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी. लेकिन वहां कोई सुनवाई ना होता देख उसने 21 जून को CM हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी.