Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA

उत्तर प्रदेश के बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वो SDM बबेरू को लपेटते नजर आ रहे हैं. विधायक ने फोन पर SDM को धमकी देते हुए कहा कि मनमानी करोगे तो आकर तुम्हें ठीक कर देंगे. जिसे जो बताना है बता देना. वहीं SDM रजत वर्मा का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है.

पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सहकारी समिति से सामने आया है. जहां दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. दावा किया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के दबाव में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. अब इस मामले में विधायक के सामने आने से विवाद गहरा गया है. विधायक प्रकाश द्विवेदी और एसडीएम रजत वर्मा आमने-सामने आ गए.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक बांदा में विकलांग बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे का घर SDM रजत वर्मा ने 4 जेसीबी से गिरवा दिया. दावा किया जा रहा हा कि कार्यकर्ता के घर पर बिना नोटिस यह एक्शन लिया गया. इस मामले में पीड़ित राजेंद्र पांडे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पास पहुंचा. उन्होंने विधायक को बताया कि SDM ने चार-चार जेसीबी लगाकर उनके घर को अचानक गिरा दिया. मकान गिराए जाने से पहले उन्हें कोई नोटिस दिया गया. उनका कहना है कि बिना किसी कानूनी सूचना के उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया.

पीड़ित राजेंद्र पांडे का आरोप

पीड़ित राजेंद्र पांडे का कहना है कि बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की शह पर यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इनकी नजर हमारी जमीन पर है. जिसके बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी गुस्से में आ गए. उन्होंने बबेरू SDM रजत वर्मा को फोन किया और पीड़ित का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने SDM को धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि वो गलत आरोप नहीं लगा रहे हैं सच बात कह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम एक बार अनुरोध करेंगे. अगर इसके बाद भी आप मनमानी करेंगे तो हम आकर के ठीक कर देंगे.

विधायक ने SDM को किया फोन

विधायक ने SDM से ये भी कहा कि आप सरकार की मंशा से अनुरूप काम करिए. मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जिसकी शह पर आपने ये कार्रवाई की है वो सभी नपेंगे. विधायक ने बिना नोटिस दिए दिव्यांग के घर पर बुलडोजर चलाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कागज चेक करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने सवाल किया कि बुलडोजर चलाने से पहले आप नोटिस देंगे कि नहीं देंगे?. बिना नोटिस आपने घर गिरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कार्य पद्धति में बदलाव लाइए.वहीं इस मामले को लेकर बबेरू SDM रजत वर्मा का कहना है कि सहकारी समिति के द्वारा हमसे शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की डिमांड की गई थी. हमने मजिस्ट्रेट और पुलिस दे दी. इसके बाद बवाल होने की संभावना थी तो वो खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जमीन सहकारी समिति की है. कार्रवाई भी उनके विभाग ने की है. SDM ने कहा कि मुझे विधायक द्वारा फटकार लगाई गई है. मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.