फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों पर हाल ही में एक अमेरिकी महिला पत्रकार ने बेहद आपत्तिजनक और हैरान करने वाला दावा किया कि ब्रिजिट असल में एक पुरुष हैं. इस दावे ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया. इस विवाद के केंद्र में हैं कैंडेस ओवन्स. एक दक्षिणपंथी प्रभावशाली पर्सानालिटी और पॉडकास्टर.
उन्होंने “Becoming Brigitte” नाम से एक पॉडकास्ट सीरीज लॉन्च की, जिसमें दावा किया गया कि ब्रिजिट का असली नाम जीन-मिशेल है और उन्होंने जेंडर ट्रांजिशन करवाया. इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कह डाला कि मैक्रों दंपत्ति खून के रिश्तेदार हैं. अब मैक्रों दंपत्ति ने अमेरिकी कोर्ट में इस पत्रकार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कैंडेस ओवन्स का कहना है कि ये मुकदमा उनके खिलाफ बुलीइंग है और ये अमरीका की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है.तो आखिर कौन है कैंडेस ओवन्स और क्यों ये महिला बार बार अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में रहती है. चलिए जानते हैं.