Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

‘सोनम को भगाने के लिए कौन लेकर आया था बुर्का…’ आरोपियों ने किए हैरान करने वाले नए खुलासे

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोनम और राज कुशवाहा ने बताया कि 11 दिन पहले राजा की हत्या का प्लान तैयार किया था. राज ने अपने दोस्तों की मदद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपियों ने राजा की हत्या से पहले तीन बार जान से मारने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह हर बार फेल रहे. चौथी बार में उन्होंने राजा को मौत के घाट उतार दिया.

राजा रघुवंशी के हत्याकांड में शामिल हत्यारों और मास्टरमाइंड को मेघालय पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इन दिनों उनसे हत्या के घटनाक्रम और कारण को लेकर गहराई से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में हो रहे खुलासे की जानकारी देते हुए मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजा को मारने के लिए एक बार गुवाहाटी में हत्या की कोशिश की गई. वहीं, तीन बार शिलॉन्ग में प्लान तैयार किया, लेकिन इस दौरान आरोपी नाकामयाब रहे.

तीन बार तैयार किया हत्या का प्लान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने तीन बार राजा हत्या का प्लान तैयार किया. आरोपियों ने ग्राझ्याट में डबल डेकर ब्रिज पर राजा को मारने की कोशिश की, लेकिन शव मिल जाने के डर से नहीं मारा. इसके बाद उन्होंने मावलिया काय में फॉल के बीच हत्या करनी चाही. हालांकि इस बार वह चूक गए. आखिर में उन्होंने चौथी कोशिश में वेंगसग डव फॉल पर राजा की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया.

एक महिला की हत्या का भी था प्लान

हत्या के दौरान पत्नी सोनम भी मौके पर ही मौजूद थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम हत्या के बाद दो दिन नहीं बल्कि 26 से 8 जून तक इंदौर में ही थी. राज ने उसे किराया पर फ्लैट लेकर ठहराया था. मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बनाने के लिए आरोपियों ने एक महिला की हत्या की भी प्लानिंग की थी. वह लोग महिला को मारकर स्कूटी सहित जालने या फिर नदी में बहाने की योजना बना चुके थे. ताकि किसी को भी इस सोनम के बारे में कुछ भी पता न चल पाए.

बुर्का पहनकर भागी थी सोनम

राज ने इंदौरा के आरोपियों को 50 हजार रुपये के साथ मोबाइल और एक काले रंग का बुर्का दिया था. इस बुर्के को लेकर आरोपी आकाश शिलांग गया था. हत्या के बाद सोनम इसी बुर्के को पहनकर कैब से सिलीगुड़ी भागी थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम फोटो शूट कराने के बहाने राजा को खाई के ऊपरी हिस्से में ले गई थी.